May 7, 2024

सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा

File Photo

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 07051 सिकंदराबाद-छपरा में सिकंदराबाद से 29 अगस्त 2021 से तथा गाड़ी संख्या 07052 छपरा-सिकंदराबाद में छपरा से 31 अगस्त 2021 से उपलब्ध रहेगी l

2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार :  रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905 / 02906 ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन एवं  09205 / 09206 पोरबंदर–हावड़ा–पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त, 2021  तक चल रही है, इन गाड़ियो के परिचालन में 07 सितम्बर, 2021 तक विस्तार  किया  गया है ।   इन दोनों गाड़ियो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है एवं इन गाड़ियो में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन दोनों गाड़ियो का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर और अटल सहित कांग्रेसी पहुंचे मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने
Next post पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आरोप झूठे निराधार तथ्यहीन : कांग्रेस
error: Content is protected !!