May 2, 2024

3 एक्सप्रेस ट्रेनों का “बामरा” रेलवे स्टेशन में एवं एक एक्सप्रेस ट्रेन का बागडिही रेलवे स्टेशन अतिरिक्त ठहराव की सुविधा

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 13288/12387  राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन एवं 18477/18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस सहित 03 स्पेशल ट्रेनों का दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत “बामरा” रेल्वे स्टेशन में एवं 13288/12387  राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बागडिही रेलवे स्टेशन अतिरिक्त ठहराव की सुविधा 21 अक्टूबर, 2022 से प्रदान की जा रही है । 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बामरा रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बामरा रेल्वे स्टेशन में 06.38 बजे पहुँचकर 06.40 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 12833 अहमदाबाद–हावड़ा बामरा रेल्वे स्टेशन में 05.46 बजे पहुँचकर 05.44 बजे रवाना होगी ।
13288/12387 राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बामरा रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 13288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन बामरा रेल्वे स्टेशन में 11.45 बजे पहुँचकर 11.47 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 12387 दुर्ग- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस  ट्रेन बामरा रेल्वे स्टेशन में 14.13 बजे पहुँचकर 14.15 बजे रवाना होगी । 18477/18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का बामरा रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल ट्रेन बामरा रेल्वे स्टेशन में 09.42 बजे पहुँचकर 09.44 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल ट्रेन बामरा रेल्वे स्टेशन में 13.47 बजे पहुँचकर 13.45 बजे रवाना होगी । 13288/12387 राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बागडिही रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 13288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन बागडिही रेल्वे स्टेशन में 12.02 बजे पहुँचकर 12.04 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 12387 दुर्ग- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस  ट्रेन बागडिही रेल्वे स्टेशन में 13.59 बजे पहुँचकर 13.57 बजे रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IG ने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
Next post रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया गया नमन
error: Content is protected !!