May 3, 2024

55 दिन बाद Coronavirus के नए केस रिकवर होने वाले मामलों से ज्यादा, एक्टिव केस भी बढ़े


नई दिल्ली. पिछले करीब दो महीने से कोरोना वायरस के मामले कम होते दिखे लेकिन अब नए मामलों की संख्या रिकवर केस से ज्यादा होती ​नजर आ रही है. नए मामले रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या से ज्यादा हैं. वहीं एक्टिव केस भी बढ़े हैं.

नए मामलों की संख्या रिकवर होने वालों से ज्यादा 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई. वहीं, 44,291 लोग रिकवर हुए हैं. 55 दिनों के बाद यह पहली बार है, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों से ज्यादा है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.18 प्रतिशत है.

817 लोगों की मौत 

पिछले 24 घंटे में 817 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,028 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 817 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 326, केरल के 148 और कर्नाटक के 75 लोग थे.

एक्टिव केस भी बढ़े

देश में अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 784 की बढ़ोतरी हुई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है. 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है. बुधवार को 4.59 लाख एक्टिव केस देश भर में थे, जो अब बढ़कर 4.60 लाख के पार हो गए हैं. भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले चार लाख से ज्यादा हैं. अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भारत में हैं.

18,93,800 सैंपल की जांच

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,52,25,897 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 18,93,800 सैंपल की जांच बुधवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है. यह पिछले 17 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है.  सैंपल के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.37 प्रतिशत हो गई है. अभी तक कुल 2,98,43,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

देश में अभी तक कोविड-19 टीकों की कुल 36.48 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

जब करोड़ के पार गए मामले

पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 अगस्त से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, Police ने बरामद किया अवैध Telephone Exchange
Next post हिमाचल प्रदेश के 6 बार के CM रहे Virbhadra Singh का निधन, 87 की उम्र में शिमला के IGMC में ली आखिरी सांस
error: Content is protected !!