May 2, 2024

अयोध्या-काशी के बाद मथुरा-वृंदावन की तैयारी! CM Yogi के बयान से गरमाया कृष्ण जन्मभूमि का मामला

अमरोहा (उत्तर प्रदेश). अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और लगातार रैलियां कर रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण शुरू कराने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे में ‘मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा.’

सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया. उन्होंने कहा, ‘हमने जो कहा, करके दिखाया. हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं. अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रुप में बन रहा है.’

मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘ऐसे में मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा. हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है.’ मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (SP) को कांवड़ यात्रा रोकने और दंगाइयों को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि अयोध्या, काशी या मथुरा हो, भाजपा ने जो कहा वह काम पूरा किया.

सीएम योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में 43 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान अपने संबोधन में सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे. जो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगाते थे. कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे. इनसे आप कोई अच्छी उम्मीद करते हैं क्या. प्रदेश को तबाह करना इनकी नियति थी.’

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने आस्था का भी सम्मान किया है और जनता का विकास भी किया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था. कांग्रेस का तो कोई रहनुमा ही नहीं था. भाजपा के लिए प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी ही परिवार है. उसने इस परिवार की खुशहाली को ध्यान में रखकर ही अपनी योजनाएं बनाई हैं.’

यूपी को दंगाइयों से मुक्त किया: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगाइयों से मुक्त कराने का वादा जो किया था वह हमने पूरा किया है. 2017 के पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था. कोई निवेश नहीं करना चाहता था, नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, महिलाओं की सुरक्षा नहीं थी, दंगाइयों को रोका नहीं जाता था. अब समय बदला है. अब यहां दंगा नहीं गन्ना उगाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार आएगी तो अच्छी योजनाएं आएंगी. जब बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा, बसपा और कांग्रेस की तिजोरी में चला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज ही के दिन वकालत के लिए पहली महिला ने प्रवेश लिया था, जानें आज का इतिहास
Next post ओमिक्रॉन का कहर जारी! इस मेट्रो शहर में धारा 144 लागू, नए साल पर जश्न मनाने पर रोक
error: Content is protected !!