May 2, 2024

Somalia की राजधानी Mogadishu पर Al Shabaab का हमला, 9 लोगों की गई जान


मोगादिशु (सोमालिया). सोमालिया (Somalia) की राजधानी में एक बड़े विस्फोट (Bomb Attack) में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त थे निशाने पर

सोमाली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मोगादिशु (Mogadishu) के पुलिस आयुक्त कर्नल फरहान मोहम्मद कारोलेह इस हमले के निशाने पर थे. प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों का निशाना चूक गए और पुलिस उपायुक्त सुरक्षित हैं.

विस्फोटक से भरी कार ने मारी टक्कर

पुलिस प्रवक्ता सैद अदम अली ने कहा, ‘भारी विस्फोटक से लैस एक आत्मघाती कार सवार हमलावर ने मोगादिशु (Mogadishu) के पुलिस आयुक्त को निशाना बनाने की कोशिश की. इस हमलावर को अल-शबाब आतंकवादी समूह की तरफ से भेजा गया था. उन्होंने मोगादिशु के पुलिस आयुक्त के वाहन को नुकसान पहुंचाया.’

2 दर्जन से ज्यादा हुए घायल

मदीना अस्पताल के डॉ. मोहम्मद नूर ने संवाददाताओं को बताया कि हताहतों की संख्या सिर्फ उन लोगों की पता है. जिन्हें मोगादिशु के उस अस्पताल में लाया गया था, जहां वह काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह संख्या बड़ी होगी. इसकी वजह ये है कि कुछ पीड़ितों को दूसरे अस्पताल भी ले जाया गया होगा, जिनमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं.’

अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

उधर आतंकी समूह अल-शबाब (Al Shabaab) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह इस महीने शहर में ऐसा दूसरा बड़ा विस्फोट है. चाय की एक दुकान को निशाना बनाकर किए गए हमले में पिछले हफ्ते कम से कम 10 लोगों की जान चली गई थी. वहीं पिछले महीने मोगादिशु में एक सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Taliban ने China को बताया ‘दोस्त’, Uighur Muslim चरमपंथियों को पनाह नहीं देने का किया वादा
Next post किन घटनाओं ने बनाया 11 जुलाई के इतिहास को खास ?
error: Content is protected !!