May 2, 2024

विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा में पेश की गई मिसाल, बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र के शुरुआती कुछ दिन हंगामे में गुजरे. जहां एक तरफ राज्यसभा में 12 सांसदों का निलंबन हुआ. वहीं दूसरी तरफ इस निलंबन का असर लोक सभा (Lok Sabha) की कार्रवाई पर भी पड़ा और सदन को बार बार स्थगित तक करना पड़ा.

हालांकि लोक सभा में बुधवार को कई रिकॉर्ड भी बने. बुधवार को लोक सभा (Lok Sabha) की प्रोडक्टिविटी 117 फीसदी रही. जिसने दोनों सदनों में किसान बिल के रिपील करने पर हंगामा देखा हो. उसको इस एक दिन की उपलब्धि पर सहज भरोसा करना मुश्किल सा लगेगा.

स्पीकर ने सबको दिया बोलने का मौका

दरसअल बुधवार को लोक सभा (Lok Sabha) में सांसदों का दिन रहा. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की पहल पर जीरो ऑवर में जिस भी सांसद ने बोलना चाहा, सबको मौका दिया गया. यही कारण है कि बुधवार को लोक सभा मे जीरो ऑवर और एक बिल पर हुई बहस को मिलाकर 127 सांसदों ने अपनी बात रखी. इसमें 109 सदस्य जीरो ऑवर में बोले.

बुधवार को पास हुए ‘The Assisted Reproductive Technology (Regulation) Bill, 2020 पर 18 सदस्यों
ने अपनी अपनी पार्टी का पक्ष रखा. बता दे कि जीरो ऑवर में सदस्य अपने अपने क्षेत्र की समस्यायों को सदन में रखते हैं. जिस पर संबंधित मंत्रालयों को उसका जवाब सदस्य को भेजना पड़ता है.

स्पीकर की रही अहम भूमिका

सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र की शुरुआती दो-तीन दिन हंगामे और शोरगुल में बीते. हालांकि बुधवार को स्पीकर ओम बिरला ने उसकी भरपाई करने के लिए दो बार जीरो ऑवर लिया. पहले दोपहर 12.09  से दोपहर 2.35 तक और फिर शाम को 6.29 से शाम 7.35 तक. यानी बुधवार को जीरो ऑवर में कुल 2 घंटे 33 मिनट का समय दिया गया. इसमें अलग अलग दलों के कुल 109 सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चीन से मुकाबले के लिए भारत को मिलने वाली है ये एडवांटेज, बॉर्डर पर पहुंचना होगा आसान
Next post युवती ने मां के डॉक्टर पर किया केस, ‘मुझे पैदा क्यों किया’; मिला करोड़ों का मुआवजा
error: Content is protected !!