May 6, 2024

रेलवे के नये मुख्य राजभाषा अधिकारी अमिताव चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया

File Photo

बिलासपुर. अमिताव चौधरी, मुख्य राजभाषा अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रुप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया गया है । वे मूलत: यांत्रिक इंजीनियर और मुख्यावलय के यांत्रिक विभाग में मुख्या कारखाना इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं । आज दिनांक: 07 जून, 2021 से वे मुख्यम राजभाषा अधिकारी का अतिरिक्तर कार्यभार का निर्वहन करेंगे ।   इनके पूर्व के मुख्यष राजभाषा अधिकारी श्री एस.के. सोलंकी, प्रधान मुख्य। सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ने विगत वर्षभर राजभाषा के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार के लिए अहम भूमिका का निर्वाह किया । श्री चौधरी इसके पूर्व अपर मुख्या राजभाषा अधिकारी, रायपुर के पद का निर्वाह कर चुके हैं । वे हिंदी के प्रयोग एवं प्रचार-प्रचार में विशेष रूचि रखते हैं, आज कार्यभार संभालते ही वर्ष-2019 के दौरान राजभाषा में उत्कृ ष्टख कार्य करने वाले यांत्रिक विभाग के श्री राजेश वर्मा, सीनियर सेक्श न इंजीनियर एवं श्री राजकुमार काड़े, जूनियर इंजीनियर  को ‘ राजभाषा का नकद पुरस्का्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर पुलिस की अपील : खतरनाक हथियार ना रखें युवा,ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों को दी गई सख्त हिदायत
Next post बारहवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कराने भाजयुमो आज सौंपेगा ज्ञापन
error: Content is protected !!