May 13, 2024

शहर में एक और अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया उर्जीकृत

अशोक नगर उपकेन्द्र के 3 हजार उपभोक्ता होेंगे लाभान्वित
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी क्रम में अशोक नगर में विद्यमान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में राशि 91 लाख रूपये की लागत से 5 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब नगर संभाग नेहरू नगर के अंतर्गत अशोक नगर उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम.व्ही.ए. से बढ़कर 10 एम.व्ही.ए. हो गयी है। विद्युत कंपनी के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। नगर वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता श्री बी.पी.जायसवाल ने बताया कि उपकेन्द्र में 5 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के उर्जीकरण से जोरापारा, बंगालीपारा, बंधवापारा एवं अशोकनगर के लगभग 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री ए.के.धर ने स्वीच दबाकर नये ट्रांसफार्मर के साथ शहर में विद्युत सप्लाई प्रारंभ की। उन्होने इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर नगर वृत्त बिलासपुर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश जांगडे़, श्री सैय्यद मुख्तार, श्रीमती तृप्ति जांगड़े सहायक अभियंता श्रीमती संचारी सिंह, श्री संजीव केशकर, श्री डी.के.साहू रूचि दवे कनिष्ठ अभियंता एवं एस.टी.एम. व एच.टी. (मेंटेनेंस) टीम की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंगला चौक, बहुमंजिला इमारत गिरने का मामला गरमाया
Next post गौ माता की सेवा के लिए समर्पित हुआ शांता फाउंडेशन
error: Content is protected !!