May 11, 2024

मनमानी : बिजली बिल पटाने लोगों की लगी रही भीड़, मौके पर उपस्थित नहीं था आपरेटर

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बिजली पटाना अनिवार्य है, लेट होने पर पेनाल्टी उपभोक्ता को चुकाना पड़ता है। लोग किसी भी कीमत बिजली बिल भुगतान करने के लिए समय से पूर्व पहुच जाते हैं। तोरवा पावर हाउस स्थित बिजली बिल काउंटर में लोग कतार लगाये खड़े रहे। बिल काटने वाला कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही था। लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि आपरेटर को साहब ने किसी काम से बुलाया है। उसके बदले में यहां अन्य कर्मचारी नहीं था। इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ा। कुछ लोग तो लौट भी गए। यहां सबसे बड़ा सवाल यह कि लोगो के घरों में मनमाने ढंग से बिजली बिल भेज दिया जाता है, उसे कम कराने में भारी परेशानी उठाने के बाद जब उपभोक्ता बिल पटाने पहुचता है तो उसे घंटों इंतजार करना पड़ता है। आन लाइन सुविधा बताकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मनमानी करने में तुले हुये हैं। तोरवा पॉवर हाउस में बिलजी बिल अदा करने पहुचे लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आम जनता को अंतिम तारीख देकर परेशान किया जा रहा। काउंटर में एक भी कर्मचारी नही है, अगर आज ही भुगतान नही किया  गया तो अतरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। ये कहा का न्याय है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
Next post कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
error: Content is protected !!