May 12, 2024

दीगर जिलो से आकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह पकड़ाया, 455 लीटर चोरी किये डीजल जप्त

बिलासपुर. हिर्री  थाना क्षेत्र में डीजल चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी जो चोरी की गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुये अलग अलग टीम बनाकर दिनांक 03.09.2022 को रात्री गस्त पर रवाना हुआ था इसी दौरान सुचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराते हुये  उमनि एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा गरीमा द्विवेदी को अवगत कराते हुए एवं दिये गये निर्देश पर सुचना तस्दीक करते हुये ग्राम पेण्डीडीह चौक पर एक ब्रेजा कार बिना नम्बर का घेराबंधी कर पकड़ा गया ।जिन्हें पुछताछ करने पर डीजल चोरी करना स्वीकार किया मेंमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपीयो के संयुक्त कब्जे से एक सफेद रंग का ब्रेज़ा कार बीना नम्बर का 13 नग डिब्बा प्लास्टिक का प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ जुमला 455 लीटर डीजल कीमती 40000/- रुपये, एक लोहे की सब्बल, एक लोहे की तलवार, 04 नग नीले रंग का पलास्टिक के विभीन्न साईज के पाईप को समक्ष गवाहन के धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि 25 आर्म्स एक्ट में चोरी का माकुल संदेह पर जप्त किया गया है। आरोपीयो द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से  गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
आरोपी
 01. युसुफ चन्द्राकर पिता अमृतलाल उम्र 19 साल साकिन विरगहनी
02. संजीत कुमार अनंत पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 19 साल साकिन बुची हरदी
03. अकाश माथुर पिता मुक्तवान उम्र 19 साल साकिन डोगरी सभी थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वच्छ भारत अभियान जनता के लिए बनने लगा महज तमाशा और भ्रष्टाचारियों के लिए आसान राह
Next post भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति
error: Content is protected !!