May 2, 2024

एयू की लापरवाही अभाविप ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई है ,जिसके तहत छात्रों को प्रश्नपत्र यूनिवर्सिटी के वेब साइट से डाउनलोड करना है। इसी प्रश्नपत्र को लेकर विश्वविद्यालय की भारी लापरवाही सामने आयी है,एक ही विषय के अलग अलग प्रश्नपत्र वेब साइट पर डाले जा रहे है, जिसके कारण छात्रों में असमंजस तथा भय की स्थिति बनी हुई है।कई छात्रों द्वारा उत्तर लिखा जा चुका था ।लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश जारी कर दूसरे(बाद में अपलोड किए गए) प्रश्नपत्र को हल करने कहा गया,यह कोई एक विषय की बात नहीं थी। अपितु विभिन्न विषयों एवम् कक्षाओं के  प्रश्नपत्रों को लेकर ऐसी लापरवाही की गई ।जो छात्र प्रश्न पत्र हल कर चुके थे ।उनको अतरिक्त समय तथा उत्तरपुस्तिका खरीदने अनावश्यक व्यय करना पड़ा ।खास तौर पर ग्रामीण अंचल के छात्रों को एवम् आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। ग्रामीण छात्रों को 10-20km दूर शहर जाकर परीक्षा सामग्री खरीदनी पड़ती है अतः उक्त लापरवाही से छात्रों का धन एवम् समय नष्ट हुआ है। अभाविप ने इस विषय को लेकर परीक्षा नियंत्रक श्री प्रवीण पांडेय को ज्ञापन सौपा ।जिसमें अभाविप महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन व्यवस्था को मजबूत करने तथा भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की बात कही साथ ही अभाविप ने  परीक्षा शुल्क वापसी की धन राशि बढ़ाने की मांग भी की।ज्ञापन सौपने के दौरान महानगर सहमंत्री श्रीजन पांडेय, शिवा पांडे, श्रेयस अवस्थी, आशीष रात्रे, हरिशंकर तिवारी, हर्ष वस्त्रकर, आदेश जायसवाल, अनुराग, अभिलाष, आदर्श, राहुल, प्रवीण, सूरज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7 CG बटालियन के कर्नल ने कुलपति से सौजन्य भेंट की
Next post Body building के लिए न करें महंगे प्रोटीन पाउडर पर पैसे बर्बाद, सस्‍ते सत्तू से ऐसे बनाएं Protein shake
error: Content is protected !!