May 3, 2024

छग में घट गया बेबी निर्भया कांड राज्य शासन को होश नहीं, न सूक्ष्म जांच न परिजन कि आर्थिक मुआवजा : श्याम मूरत कौशिक

बिलासपुर. 15 जुलाई को ग्राम खरौद शिवरीनारायण में 13 साल की नाबालिक लड़की के साथ घटित घटना दुष्कर्म उपरांत निर्मम हत्या के विरोध में छग पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ ने नेहरू चौक बिलासपुर में केंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय शिवरीनारायण पुलिस और राज्य सरकार को नाबालिक के अपहरण के 16 दिवस बाद भी उसे ढूंढने की कोई कोशिश नहीं किया गया और न ही अपराधियों को पकड़ने कि परिणाम स्वरूप उस मासूम बच्ची जो कक्षा 6 वी में पढ़ती थी का दिल्ली निर्भया कांड की भांति शारीरिक शोषण और निर्मम हत्या हो गया।
आज के इस केंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा को महासंघ प्रमुख  श्याम मूरत कौशिक,कौशिक समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष  गौरी शंकर कौशिक,साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष  बृजेश साहू,साहू समाज के  क्रांति साहू सर्व आदिवासी समाज के  राजीव ध्रुव, एस.सी, एस. टी.ओबीसी एंड मोइनिरी टी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  राधेश्याम टंडन आम आदमी पार्टी के  गुलाम गौस,मुस्लिम समाज के  मोहम्मद आसिफ भाभा,महासंघ के महिला प्रकोष्ठ कि  प्रदेश अध्यक्ष पूजा प्रजापति,प्रदेश महामंत्री प्रभा कौशिक अध्यक्ष  प्रणिता रजक शहर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी काले पिछड़ा वर्ग से  अजय राय,भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से कामरेड  पवन शर्मा,सूत सारथी समाज से  शिव सारथी ,अधिवक्ता रमलखन साहू ने संबोधित किया सभी ने एक स्वर में इस निर्मम हत्या कांड की भरसना करते हुए अपराधी को फांसी कि सजा के साथ न्यायिक जांच की मांग सहित पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता मुआवजा स्वरूप दिए जाने कि मांग किए।
आज के इस केंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में महासंघ सहित शहर के गणमान्य नागरिक शिव सारथी सुरेश दिवाकर श्याम मूरत कौशिक बृजेश साहू लक्ष्मी प्रसाद सारथी सुभाष बंजारे राधेश्याम टंडन संजय अग्रवाल संजय प्रकाश साहू गुलाम गौस हरीश सारथी  रेखा भंडारी दीपक मानिकपुरी  भूपेंद्र साहू  बबलू साहू  जैन लाल साहू  गौरीशंकर कौन सी क्रांति साहू अर्जुन साहू  मनीष साहू  हेमलता साहू आशीष सारथी रोहित सारथी, करन सारथी,भरत जोशी  प्रभा कौशिक पवन शर्मा अर्जुन यादव राजीव ध्रुव अजय राय, संजय प्रकाश साव,रेखा भंडारी,अर्जुन यादव,गेंद लाल साहू,पूजा प्रजापति, भरत जोशी,दुर्गेश साहू,रामशरण साहू,शंकर लाल सोनी, सहित बड़ी संख्या में महासंघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी महासंघ प्रमुख  श्याम मूरत कौशिक ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में 5 लाख कर्मचारी आंदोलनरत, लेकिन असंवेदनशील भूपेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी : कोमल हुपेंडी
Next post के सेरा सेरा के पहले डोम शेप मूवी थियेटर “छोटू महाराज सिने कैफे” का वाराणसी में हुआ उद्घाटन
error: Content is protected !!