May 2, 2024

कांग्रेस का बस्तर संभाग सम्मेलन संपन्न

  • फिर से बस्तर की 12 सीटें जीतने का लिया संकल्प
  • बस्तर संभाग स्तरीय सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में भरा जोश

रायपुर.  कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बस्तर से शुरू हुआ। बस्तर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव की रणनीति बनाया, फिर से बस्तर की 12 सीटें जीतने का लिया संकल्प। बस्तर संभाग स्तरीय सम्मेलन मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा की कांग्रेस पार्टी बलिदानों की पार्टी है कई मौकों पर कांग्रेसियों ने बलिदान भी दिया है जिससे प्रेरणा लेकर कार्य करते आए हैं अब फिर संघर्ष का समय आ गया है। प्रभारी शैलजा ने पूर्व श्रीमती सोनिया गांधी के पार्टी के प्रति समर्पण, अध्यक्ष राहुल गांधी के संघर्ष वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के अनुभव, प्रियंका गांधी के ऊर्जा के बदौलत जो पार्टी बुलंदी पर खड़ी है उस पार्टी को और आगे ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को अब संघर्ष करने की जरूरत है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि श्री बघेल ने काम की बदौलत इतिहास रच दिया है तो  वही नरेन्द्र मोदी नाम रखने में माहिर हैं। उदाहरण स्वरूप उज्जवला योजना का नाम लिया साथ ही कई नरेंद्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में भी बताया।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्त्ता को भी सम्मान मिलता है। कार्यकर्त्ता ही पार्टी रूपी शरीर के लिए रीढ़ का काम करते हैं। पार्टी और कार्यकर्त्ता एक-दूसरे के पूरक हैं। आप कार्यकर्ताओं की जो पहचान अपने अपने क्षेत्र में बनी है, वह पार्टी की वजह से ही है। वहीं कार्यकर्ताओं से ही पार्टी का वजूद है। आप जितने जोश के साथ काम करेंगे, पार्टी उतनी ही ज्यादा मजबूत होगी। कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कार्यों की खुलकर तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूबे की अवाम की भलाई के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं दूसरे राज्यों के लिए भी नजीर बन गई हैं। श्री बघेल सबको साथ लेकर चल रहे हैं। पार्टी में कोई भेदभाव और मनमुटाव नहीं है। आप सभी भूपेश बघेल सरकार के अच्छे कामों को लेकर मतदाताओं के बीच अभी से जाना शुरू कर दें और आने वाले चुनावों के लिए उनसे आशीर्वाद मांगें।

मुख्यमंत्री झीरम घटना से की शुरुआत हुए भावुक, नारे लगाकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा शासनकाल के दौरान 2013 में झीरम घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक गई। कुछ देर के लिए उनका गला भी रूँध गया। मुख्यमंत्री बघेल अपने आप को संभालते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि 2013 में नक्सली खौफ का भय भी कार्यकर्ताओं को डिगा नहीं पाया, बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर विजयश्री हासिल किया। 2018 के चुनाव में 11 विधानसभा सीटों पर विजय श्री हासिल हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब लड़ेंगे जीतेंगे के जय घोष किए तो सम्मेलन में मौजूद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में गजब का जोश भर गया।  


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में जो भूमिका कांग्रेस ने निभाई थी, वही भूमिका छत्तीसगढ़ को भाजपा के पंद्रह वर्षों के कुशासन से मुक्ति दिलाने में यहां के कार्यकर्त्ताओं ने निभाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी जंग अकेले राजा या सेनापति नहीं जीत सकते, जीत तो आप जैसे कांग्रेस के कर्मठ सिपाहियों के दम पर मिलती है। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के कार्यकर्त्ता पार्टी हित में पूरे समर्पण भाव से काम करते आ रहे हैं। यही वजह है कि संभाग की सभी बारह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को विजय मिल पाई है। भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी अभी से इस संकल्प के साथ अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में डट जाएं कि हर हाल में सभी सीटों पर कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलानी है।

फिर से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे -मोहन मरकाम


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की संभाग स्तरीय सम्मेलन के संबंध मे रूपरेखा प्रस्तुत किया और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार रहने को कहा।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हमारी सरकार के कार्य और जनकल्याणकारी कामों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे। हमने जन घोषणा पत्र में जो वायदा किया था हमारी सरकार ने उसे पूरा किया है। हम गर्व से जनता के बीच जायेंगे। समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसके लिये कांग्रेस की सरकार ने काम नहीं किया हो किसान, मजदूर, आदिवासी, अनुसूचित जाति, महिला सभी को केंद्रित कर सरकार ने योजना बना कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया है। इसका फायदा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। हमारा कार्यकर्ता चुनाव में जाने को तैयार है। हम बूथ लेवल पर कमेटियां बना चुके है। उनका प्रशिक्षण भी शीघ्र पूरा होगा। हमारी सरकार फिर से बनेगी।

इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव  गण सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़, मंत्री गण ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, गुरु रूद्र कुमार, अनिला भेड़िया, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर संभाग के विधायक गण, मंडल के अध्यक्ष गण, नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, जिला जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता गण उपस्थित थे। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मंच का संचालन किया और आभार प्रदर्शन बलराम मौर्य ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 9 सालो में मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश में महंगाई, बेरोजगारी भुखमरी बढ़ी – कांग्रेस
Next post सेंदरी में राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही लगातार दुर्घटनाएं ,हजारों ग्रामीण करेंगे महा चक्काजाम
error: Content is protected !!