May 17, 2024

सामूहिक प्रयास का परिणाम है बेलतरा तहसील : त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सहयोगी सदस्यों सहित आज बिलासपुर जिले में 11वीं तहसील के रूप में बेलतरा तहसील का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधिवत शुभारंभ किया बेलतरा तहसील में 11 राजस्व निगम मंडल 17 पटवारी हल्का एवं 44 गांव आएंगे, इस अवसर पर बेलतरा को पूर्ण तहसील घोषित करने की लगातार मांग करने वाले, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि. वि. एवं प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार, ने कहा कि आज का दिन पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए खुशी का दिन है, माननीय मुख्यमंत्री जी के इस ऐतिहासिक निर्णय से एक लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे, उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जब प्रभारी मंत्री बने थे, तब बेलतरा प्रथम आगमन के दौरान उन्होंने बेलतरा विधानसभा के हजारों लोगों के साथ स्वागत किया था, जिनमें बेलतरा को तहसील बनाने की प्रमुख मांग की गई थी, जिस पर मंच में ही राजस्व मंत्री ने इसी कार्यकाल में तहसील निर्माण करने की बात कही थी, साथ ही साथ उसके पश्चात लगातार मुख्यमंत्री से तीन बार प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर इस मांग को मजबूत किया गया, श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि क्षेत्र के सरपंचों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर तहसील बनाने की मांग की थी, 20 वर्षों पूर्व बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुआ है ,इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सहित सभी सहयोगी नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने भविष्य में बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने की भी मांग करने की बात कही है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, मछुआ बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, जिला कांग्रेस के महामंत्री ,राम लखन जायसवाल, महामंत्री कृष्णा श्रीवास, शहर जिला कांग्रेस महामंत्री महेश मिश्रा, जिला कांग्रेस के सचिव गण ह्रदयश कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, आदिवासी नेता, चरण सिंह राज, राम प्रसाद चंद्राकर, जिला महामंत्री, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, सरपंच बेलतरा श्रीमती ईश्वरी राम रतन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष मेहतर राम कौशिक,रामरतन कौशिक, अधिवक्ता दिनेश कश्यप, पार्षद विष्णु यादव ,बृजेश साहू, अरुण जायसवाल, विनय शुक्ला, शीतल दास महंत, राम कुमार भोई, राजेंद्र वर्मा मिथुन, बृजेश साहू, सम्मी खान, अनिस धीवर, रामप्रसाद चंद्राकर राजकुमार विश्वकर्मा, सूरज कश्यप, संतोष पवार, धर्मेंद्र मरावी, उमेश श्रीवास् सरपंच, अनिल साहू,गोविंदा साहू, मकसूदन साहू, सहित गड़वट, गिधौरी, नेवसा, बांका, कोरबी, लिमहा, सरपंच लखराम, मनोज साहू, सोनू साहू,संदीप रजक,सरपंच बामहू, कन्हैया साह, देवी श्रीवास, शिवराम दास, प्रेम सिंह कश्यप बड़कू कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर श्री टी.आर. भारद्वाज,तहसीलदार प्रकृति ध्रुव, नवनियुक्त तहसीलदार बेलतरा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण किसान राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि जन सैकड़ों लोग उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पी.पी.पी. मॉडल से महाविद्यालय संचालित होने से भाजपा को पीड़ा क्यो
Next post मेसर्स एसीसी कंपनी द्वारा आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध
error: Content is protected !!