May 18, 2024

कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने मंडलों में भाजपा की बैठके

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के ध्येय से आज बिलासपुर जिले के विभिन्न मंडलों में बैठके आहूत की गई भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में कांग्रेस को षिकस्त देने तरह तरह के कार्यक्रमों की रचना की जा रही है जिसमे बूथ मेनेजमेंट से लेकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचना शामिल है इसी तारतम्य मे जिला के भाजपा मंडल सीपत, मस्तूरी में पूर्व मंत्री मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, बेलतरा शहर, बेलतरा ग्रामीण, बेलतरा मध्य में भाजपा जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी, बेलतरा विधानसभा प्रभारी प्रदीप नामदेव, तिफरा सिरगिट्टी मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, बिल्हा विधानसभा प्रभारी दुर्गा महेश्वर ने आज मंडलों की बैठक लेकर आगामी महिनों में षक्ति केंद्र से लेकर विधानसभा व जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जिसमे अगस्त महीने में वोटर लिस्ट में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाना प्रमुख हैं कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करने व त्रुटि सुधार संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सम्मेलन करना व उन्हें पार्टी से जोड़ना विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन करने  जैसे कार्यक्रम सुनिष्चित किए गए चुनाव में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिहाज से इस महीने पार्टी कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में भी है, अमानक स्तर के वर्मी कंपोस्ट खरीदने कृशकों को बाध्य किए जाने के मुद्दे को लेकर 8 अगस्त 2023 को मंगलवार को जिला मुख्यालय बिलासपुर में किसान मोर्चा व भाजपा के सयुक्त तत्वाधान में दोपहर 2 बजे नेहरू चौक में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट घेराव किए जाने के कार्यक्रम हेतु मंडलों की सहभागिता तय की गई इसके अलावा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास के शिलान्यास अवसर पर दिनांक 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रातः 9.30 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं आम जनमानस के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया।
मंडल स्तर की बैठकों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलकराम साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, एस.कुमार मनहर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी दिलेन्द्र कौशिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, विजय अंचल, धनंजय त्रिपाठी, जनकराम देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, बलराम देवांगन सहित भाजपा जिला/मंडल पदाधिकारी, मोर्चा के जिला पदाधिकारी/मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी/संयोजक/सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए 2 स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रखरखाव कार्यों कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
Next post सीयू में फ़ीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने किया विश्वविद्यालय में चक्काजाम
error: Content is protected !!