May 13, 2024

कांस्य पदकवीर रोहन शाह का हुआ शहर में जोरदार स्वागत

बिलासपुर. बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए खिलाड़ी रोहन शाह ने कांस्य पदक जीतने की जानकारी देते हुए खेल को लेकर अपने अनुभव पत्रकारों के साथ साझा किए।उन्होंने बताया कि  किर्गिस्तान ( रूस ) मे 9th वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड ईक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022 आयरन (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर एवं दिव्यांग) ( महिला एवं पुरुष) दिनांक 5 सितंबर से 10 सितंबर 2022  किर्गिस्तान चाईका रिजॉर्ट इससिक-कुल झील में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों से 50 शीर्ष मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन 32 वी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त होने के बाद किया गया था।  इस चैंपियनशिप में भारत ,नेपाल,किर्गिस्तान,पाकिस्तान, कजाकिस्तान, सऊदी अरेबिया जैसे प्रमुख देशों के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया था। ओवर ऑल टीम विनर भारत एवं ओवरऑल चैंपियनस् ऑफ चैंपियन पुरुष वर्ग में तबरेज अली सईद एवं महिला में कृष्णा रही।  इस चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक 45,रजत पदक -30 कांस्य पदक -14 इस तरह से कुल पदक – 89 पदक प्राप्त किए। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग भारत में ही इसकी उत्पत्ति हुई और आज यह वर्ल्ड चैंपियनशिप के रूप में खेला जा रहा है। अगले वर्ष यह साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। यह नॉन ओलंपिक आयरन खेलो की श्रेणी में आता है।उन्होंने बताया कि  इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी उनका चयन हुआ था। 105 वेट कैटेगरी के सीनियर ग्रुप में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कुल 407.5 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक एवं ईक्लाइन बेंच प्रेस में कुल 175 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त कर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया है।उन्होंने बताया कि उनका ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप था जिसमें मेडल प्राप्त किया हैं।वे आयरन खेलों में लगातार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले 12 वर्षों से गंगाश्री जिम में लगातार वर्जिश कर रहे हैं। जिम में  2 घंटे तथा सप्ताह में 2 दिन ग्राउंड पर कार्डियो वर्कआउट कर पसीना बहा रहे हैं।  पूर्व में मास्टर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन के कीव मे ग्लोबल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग (रॉ) चैंपियनशिप 2020 में डेडलिफ्ट में गोल्ड तथा बेंच प्रेस में भी गोल्ड प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले  8th वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड ईक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2020 में कांस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ और भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है।  वर्तमान में उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन में उपाध्यक्ष के पद पर हैं। रोहन के पिता राजेश शाह रेलवे से बैडमिंटन में नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। रोहन ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने कोच को दिया है।
 रोहन के कोच उत्तम कुमार साहू ने कहा कि पिछले 17 सालों से फिटनेस इंडस्ट्री में लगातार अपना योगदान अलग अलग खेलों के माध्यम से देते आ रहे हैं। वह स्वयं पावरलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं एवं कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं. वह उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन में ज्वाइंट सेक्रेट्री, छत्तीसगढ़ स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष है तथा अन्य बहुत से समाजसेवी संस्थाओं में अपना योगदान लगातार देते आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें स्वास्थ मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव के द्वारा आई.पी.टी.एफ.ए. अवार्ड अंतरराष्ट्रीय सर्टिफाइड कोच से सम्मानित किया गया है। खेलो इंड्डिया एवं फिट इंडिया के तहत शासन द्वारा मान्यता प्राप्त खेलो को बढ़ावा देने में अब अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। आने वाले समय में बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं और उनके लिए शासन द्वारा आर्थिक सहायता एवं नौकरी की व्यवस्था हो ऐसी मांग उन्होंने की है। साथ में उन्होंने खेल में नेताओं की जगह पूर्व खिलाड़ियों को ही पदाधिकारी नियुक्त करने की इच्छा जताई है, ताकि वह अन्य खिलाड़ियों की भावना की मानसिकता और जरूरतों को समझ सके। हर जिले में खेल संघों की छोटी छोटी इकाइयों और एकेडमी को निर्धारित करना चाहिए ताकि दूरगामी खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके। बेहतर प्रदर्शन के लिए खेलों के लिए उन्नत किस्म के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीम मानवता व आश्रयनिष्ठा ने किये पौधरोपण
Next post डॉ. चरणदास महंत ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी
error: Content is protected !!