May 3, 2024

बुमराह का करियर इस वजह से जल्द हो जाएगा खत्म, शोएब अख्तर ने किया दावा


नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है. शोएब अख्तर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर जल्द खत्म हो जाएगा. बता दें कि जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, कि इससे चोटिल होने के चांस बढ़ जाते हैं.

बुमराह के करियर पर खतरा 

शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘बुमराह अपनी बैक और कंधे की तेजी से गेंदबाजी करते हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर टिकी हुई है, जबकि हम लोग साइड ऑन गेंदबाजी करते थे और यह हमारा कंपनसेशन था, लेकिन फ्रंटल एक्शन के साथ कोई कंपनसेशन नहीं है.’

शोएब अख्तर ने किया ये दावा 

शोएब अख्तर ने कहा, ‘अगर आपकी बैक में दिक्कत आ गई तो आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. मैंने फ्रंटल एक्शन से इयान बिशप और शेन बॉन्ड की हालत खराब होते हुए देखा है. बुमराह को अब इस दिशा में सोचना चाहिए कि मैं एक मैच खेलूं फिर ब्रेक लूं और रिहैब में जाऊं. उनको मैनेज करना होगा.’

बुमराह को बचा कर रखने की जरूरत 

शोएब अख्तर ने कहा, ‘बुमराह को हर मैच में नहीं उतारना चाहिए और उन्हें मैनेज करने पर काम किया जाना चाहिए. आप अगर उनको हर मैच में खिलाएंगे तो वह एक साल में पूरी तरह बैठ जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Nose की बनावट बताती है व्‍यक्ति का Nature और Future, ऐसे पहचानिए दूसरों को
Next post गौतम गंभीर पर फिदा है ये एक्ट्रेस, कहा- पछतावा है कि उनकी शादी हो चुकी
error: Content is protected !!