May 2, 2024

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए कनाडा के सांसद, फिर मांगी माफी


ओटावा (कनाडा). कनाडा की संसद के एक सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए. हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान कनाडा के सांसद की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.

स्क्रीन पर बिना कपड़ों के आए नजर
पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे. बता दें कि वैश्विक महामारी के कारण कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं.

द कनाडियन प्रेस को प्राप्त एक स्क्रीनशॉर्ट में अमोस एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं और उन्होंने कपड़े नहीं पहने हुए हैं. अमोस ने ई-मेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी.

उन्होंने कहा, ‘जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया.अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से दिल से माफी मांगता हूं. निश्चित तौर पर यह अनजाने में हुई गलती थी और यह दोबारा नहीं होगी.’

सांसदों​ ने उठाया मुद्दा
विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी की सांसद, क्लाउडे बेलेफियोलि ने प्रश्नकाल के बाद इस घटना को उठाया और सुझाव दिया कि संसदीय मर्यादा के अनुरूप संसद के पुरुष सदस्यों को ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट और एक जैकेट और टाई पहननी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिर्फ 329 रुपये में 84 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड Internet! आज ही करें रिचार्ज
Next post US के बाद अब South Africa ने Johnson & Johnson की Corona Vaccine के इस्तेमाल पर लगाई रोक, यह है वजह
error: Content is protected !!