May 5, 2024

तीज, गणेश चतुर्थी के पहले 58 ट्रेनों को रद्ध करना हिन्दु त्यौहार विरोधी मानसिकता का परिचायक : अभय नारायण राय

बिलासपुर. आज दिनांक 30.08.2022 को दोपहर 2.15 बजे स्थानीय सत्यम चौक पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के संयोजन एवं ब्लाक क्र.1 अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में रेल मंत्री का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन रेलवे बोर्ड और छत्तीसगढ़ के रेलवे जोन के अधिकारियों के द्वारा तीज त्यौहार और गणेश चतुर्थी के पहले 58 ट्रेनों को मेन्टेनेंस के नाम पर रद्ध करने के विरोध में किया गया। रेलमंत्री, प्रधानमंत्री, स्थानीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, फिर रेलमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि दिल्ली की केन्द्र सरकार जिसके मुखिया नरेन्द्र मोदी है, वर्ष 2014 से सरकार बनने के बाद से लगातार सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने या बंद करने का काम किया जा रहा है, इसी के तहत लगातार रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, रेलवे को प्राईवेट हाथों में देने की तैयारी चल रही है, अभय नारायण राय ने रेलवे जोन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि लगातार रेलवे जाने बिलासपुर में यात्री गाड़ियों को कैंसिल किया जा रहा है, कभी 68, कभी 65, कभी 58 ट्रेनें सप्ताह भर के लिए बंद कर दी जाती है, वर्तमान में 58 ट्रेनों को रद्ध करने से यह सिद्ध हो गया कि हिन्दुवादी संगठन को एक कर भगवान के नाम पर वोंट मांगने वाली सरकार हिन्दू के सबसे बड़े त्यौहार तीजा और गणेश चतुर्थी के पूर्व 58 ट्रेनों को रद्ध करना हिन्दू त्यौहार विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है, स्थानीय सांसद अरूण साव जो कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए है, उनके क्षेत्र में 58 ट्रेनें रद्ध हुई, तो भी वे चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। कांग्रेस नेता महेश दुबे ने इस अवसर पर कहा कि पहले ट्रेनों का स्टापेज बंद करना, लगातार ट्रेनों को रद्ध करना यह सिद्ध करता है कि रेल प्रशासन केवल औद्योगिक और बड़े घरानों के लिए काम कर रहा है, एक भी कोयला और मालगाड़ी रद्ध नहीं की जाती, महेश दुबे ने बिलासपुर के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को बधाई दी कि आप अध्यक्ष बनने के बाद संसदीय क्षेत्र के बहनों और माताओं को एक अच्छा तौहफा दिया है या तो ट्रेनों को चालू करवाये, या तो जनता के साथ आकर आंदोलन में शामिल हो। आक्रोशित जनता बहुत जल्द रद्ध ट्रेनों को पुनः व शीघ्र चालू करवाने हेतु आंदोलन करेगी। ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है और आगे लड़ाई बाकी है, पुतला दहन के बाद भी ट्रेनें पुनः चालू नहीं होती है, तो कांग्रेस रेल प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, समीर अहमद, दिलीप पाटिल, कोषाध्यक्ष नसीम खान, पार्षद अब्दुल, राजा व्यास, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष दुलारे भाई, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी असलम शेरू, विनय वैद्य, रिजवान खान, मोहम्मद अयाज, अंकित बिसेन, विनीत मेश्राम, रवि गेडाम, गुलाम खान, प्रवीण रजक, सुहैल अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है : डॉ. महंत
Next post उत्कर्ष वर्मा बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष
error: Content is protected !!