May 3, 2024

सावधान! इन Website से लिंक हो सकता है Gmail, ऐसे करें Delink


नई दिल्ली. कई बार किसी नई Website पर रजिस्टर करने के दौरान वह हमारे सामने दो विकल्प देता है. पहला उस Website पर जानकारी दे या gmail के माध्यम से उस Website पर log In कर लें. ऐसी स्थिति में कई बार होता है कि उस Website का हम इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं पर हमारा gmail उससे लिंक रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप लिंक Website को डिलिंक (Delink) कर पाएंगे.

ऐसे करें Mobile से पता अपका Gmail अकाउंट 
कितनी वेबसाइट से आपका Gmail अकाउंट लिंक है ये जानने के लिए आपको मोबाइल के Gmail App पर नहीं Google Crome पर Gmail खोलना होगा. अपना Gmail ID और पासवर्ड वहां डालना होगा जिस अकाउंट के बारे में आप पता करना चाहते हैं.
Google Crome पर Log In करने के बाद आपको नॉर्मल पेज नजर आएगा. जहां आपको Scroll करते हुए सबसे नीचे जाना होगा. जहां आपको View Gmail in (Mobile/ Older Version/ Dekstop) नजर आएगा. अब आपको Dekstop पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको जिस तरह डेस्कटॉप पर Gmail नजर आता है उसी तरह सारे Mails नजर आएंगे. इस पेज में भी आपको Scroll करके सबसे नीचे की तरफ आना होगा.

यहां आपके इस्तेमाल किए गए Gmail की जानकारी होगी. इसके बाद आपको Last Account Acitvity पर जाना होगा. अब डिटेल्स पर क्लिक करें, अब यहां नजर आ रहे  Security Checkup पर क्लिक कर दें. यहां आपको सबसे नीचे Your Saved Password नजर आएगा.

यहीं आपको ये दिखेगा कि आपने Gmail अकाउंट कितनी वेबसाइट और App से लिंक करके रखा है. इसके बाद आपको Go to Password Checkup पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद फिर आपको Gmail Id का पासवर्ड यहां एंटर करना होगा.
यहां आपको उन तमाम Apps और साइट की जानकारी मिल जाएगी जहां पर आपका Gmail अकाउंट लिंक है. आप यहीं से साइड पैनल क्लिक करके उसे लॉग ऑउट कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Facebook का धमाका, अब यूजर्स को मिलने वाले हैं ये धांसू फीचर्स
Next post 28 साल की उम्र में Mohammad Amir को लेना पड़ा संन्यास, कहा- इसके पीछे की दास्तां भयानक है
error: Content is protected !!