May 6, 2024

लिपिक संघ ने DFO के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया गम्भीर आरोप

बिलासपुर. छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी और जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि वन विभाग के वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत की प्रशासकीय आतंक एवं कार्य प्रणाली से अधिनस्थ अमला त्रस्त है। अधिनस्थ स्टाफ से पद के विपरीत कार्य लेना दबाव बनाना, शासन के नियमों को ताक में रखकर कार्य करना एवं अधिनस्थ स्टाफ से दुर्व्यवहार इनकी दिनचर्या में शामिल है। संघ को ज्ञात हुआ कि विभाग के अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजकुमार पाण्डेय का इन्होंने दो बार स्थानांतरण कर दिया जबकि शासन का निर्देश है कि उत्कृष्ट खिलाड़ीयों का मुख्यालय में रखना है। शासन के नियमों को ताक में रखते हुये इनके द्वारा लिपिक सर्वग का कार्य गैर लिपिकीय संर्वग से लिया जा रहा है विभाग के लगभग सभी वर्ग के कर्मचारी इनसे त्रस्त है। राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार पाण्डेय ने फेडरेशन को अवगत कराया कि यदि 11 तारीख तक उनकी पूर्व अनुसार पद स्थापना नहीं रहती तो वन विभाग के प्रतिनिधित्व करने हुये उनके द्वारा जीते सभी मैडल विभागों को वापस किये जायेगें एवं कर्मचारी विरोधी अधिकारी का फेडरेशन पुरजोर विरोध करता है यदि समय सीमा में इनका रवैया नहीं सुधरा तो फेडरेशन उग्र आंदोलन के लिए वाध्य होगा।लिपिक संघ ने डीएफओ पर गंभीर आरोप लगाया हैं और डीएफओ पर प्रशासनिक आतंकवाद का आरोप लगाया है यही नही लिपिक संघ ने डीएफओ के खिलाफ आंदोलन तक करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि डीएफओ बेवजह परेशान कर रहे हैं और कर्मचारी को प्रताड़ित कर मानसिक परेशान कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्ची से मारपीट करने पर पति ने की पत्नी की हत्या
Next post राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : पंजाब के राज्यपाल को न्योता देने पहुंचे विधायक शैलेश और डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी
error: Content is protected !!