May 6, 2024

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, मुख्य परीक्षा परिणाम में बता दिया अनुपस्थित

बिलासपुर. उत्तर पुस्तिका घुमाने के संबंध में महाविद्यालयों की घोर लापरवाही सामने उजागर होती जा रही है lविगत कई दिनों से विश्वविद्यालय में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है क्योंकि विद्यार्थी अपनी समस्त उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में जमा करने के बाद भी उन्हें मुख्य परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित कर दिया जा रहा हैl जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय में कई बार की जा चुकी हैl इसी प्रकार का नया मामला एक और संज्ञान में आया हैl यह मामला केजी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के बीएससी गणित अंतिम  सेमेस्टर के गणित विषय का है lजहा विद्यार्थियों की ओर से समस्त विषयों की उत्तर पुस्तिका लिखकर महाविद्यालय में जमा कर दी गई थीl जिसका प्रमाण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा लिखित तौर पर विद्यार्थियों को दी गई परंतु इन विद्यार्थियों ऋषभ कुमार पैकरा अनुक्रमांक 1803152, छोटू पास्डे अनुक्रमांक 1803029, हेमवती सारथी अनुक्रमांक1803061, कामना प्रधान अनुक्रमांक 1803083 के मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इन्हें गणित विषय में अनुपस्थित बताया जा रहा हैl चुकी विद्यार्थी अंतिम वर्ष से हैं इसलिए अब यह विद्यार्थी पीजी में प्रवेश पाने से वंचित रह जाएंगेl क्योंकि पीजी में प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 2/11/2021 है पूर्व में इन विद्यार्थियों ने इस मामले की शिकायत रायगढ़ में कलेक्टर  से एवं उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल जी से भी करी परंतु कोई निराकरण निकलकर सामने नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यार्थी अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा  से मिले एवं संपूर्ण मामले से अवगत कराया l          इस मामले को लेकर आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक  से हमने मिलना चाहा परंतु उस वक्त वह विश्व विद्यालय में उपस्थित नहीं थे जिसके बाद हमने विश्वविद्यालय के कुलसचिव  डॉक्टर सुधीर शर्मा  से मुलाकात की lऔर इस विषय में जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा कुलसचिव  के द्वारा इस विषय में पड़ताल कर जल्द ही इन विद्यार्थियों के रिजल्ट को घोषित करने का आश्वासन दियाl ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, मनोज मेश्राम, अजीत पात्रे, विकास विश्वकर्मा, शुभ उपाध्याय एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला नारायणपुर में 212 जवानों का आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण शुरू
Next post रेलवे में निगम के काम में आ रही समस्या मंडल रेल प्रबंधन से महापौर ने की चर्चा
error: Content is protected !!