May 11, 2024

बाबा के बताए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ का तेज गति से विकास कर रही है कांग्रेस सरकार : भूपेश

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास के बताए सत्य, अहिसा, भाईचारा, बंधुत्व, समानता और सद्भाव के मार्ग पर चलकर तीव्र गति से विकास कर रहा है। अनुसूचित जातियों को वर्तमान जनसंख्या के अनुसार 13 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने भारत सरकार से 2021 की जनगणना शीघ्र कराने की मांग करते हुए कहा कि नई जनगणना के अनुरूप अनुसूचित जाति को तत्काल आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

वे रविवार को मुंगेली जिले के ग्राम मोतिमपुर स्थित अमरटापू धाम में गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय गुरु पर्व समारोह को संबोधित कर रहे थ्ो। उन्होंने लालपुर व अमरटापू धाम के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अमरटापू धाम में गुरु पर्व समारोह आयोजित करने के लिए हर साल 1० लाख रुपए देने का भी वायदा किया। सीएम श्री बघ्ोल ने क्ष्ोत्र के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दिलाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और धान खरीदी केंद्र अगले साल से खोलने का वायदा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सत्य पर चलने का रास्ता दिखाया है। राज्य शासन बाबा के बताए गए रास्ते पर चल रहा है। उनका सामाजिक समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने का कार्य किया है। यहां किसानों को उनकी मेहनत का पूरा दाम मिल रहा है। उनका कृषि ऋण और सिचाई कर माफ किया गया है। समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों तथा उड़द, मूंग और अरहर की खरीदी की जा रही है। गन्ना के खरीदी मूल्य में वृद्धि की गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जीर्ण-शीणã और मरम्मत योग्य स्कूलों तथा अन्य शासकीय भवनों की मरम्मत के लिए एक हजार करोड़ रुपए तथा तकनीकी शिक्षा की मजबूती के लिए 12०० करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बाबाजी के संदेश मानवता की सेवा का अनुकरण करते हुए राज्य शासन द्बारा देश में कोरोना के दौरान लागू लॉक-डाउन में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों को तीन माह तक नि:शुल्क राशन दिया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के बताए गए मार्ग पर चलकर हमें आगे बढ़ना है, तभी छत्तीसगढ़ राज्य आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति को आगे बढ़ाने और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में गुरु घासीदास शोध पीठ और संग्रहालय की स्थापना तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की कोचिग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भूमिपूजन किया है। इनकी स्थापना से समाज के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लालपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय आदि मौजूद रहे।
मेयर ने अरपा के दोनों किनारे की सड़क और बैराज का काम जल्द पूरा कराने का आग्रह किया
मोतिमपुर में आयोजित समारोह में मेयर श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से बिलासपुर नगर निगम के चौतरफा विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि अरपा नदी के दोनों किनारे सड़क निर्माण और दो बैराज का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। मेयर की बातों को गंभीरता से लेते हुए सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री ने जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया है।
सीएम भूपेश का मुंगेली NSUI ने किया स्वागत : गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी लालपुरधाम पहुँचे । यहाँ उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किया जा रहे है जनकल्याण कार्यों के बारे में बताया ।इस  अवसर पर NSUI प्रदेश महासचिव व मुंगेली जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी नेतृत्व में सीएम भूपेश का साफ़ा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मितेष चंद्राकर स्वागत कर ज़िला आगमन की बधाई दी जिसमे मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रपाल नवरंग,लोरमी विधानसभा अध्यक्ष नागेश गुप्ता,देवेश सण्डिल्य,इंद्र डहरिया,स्वाति ठाकुर,अनिरुद्ध तिवारी,प्रकाश,अंशफ़,महादेव,गोपी,नरोत्तम,सुनील,विशाल,लक्की,सुशांत,हीरा,आशीषआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में लोकतांत्रिक अफरा-तफरी का माहौल : अमर अग्रवाल
Next post आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ आप के पदाधिकारी हुए शामिल
error: Content is protected !!