May 2, 2024

बिल्डर जेठू साहू पर कांग्रेस नेता विनोद साहू ने लगाया अवैध कब्जा करने का आरोप


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बिल्डर जेठू साहू और कांग्रेस नेता विनोद साहू इन दिनों आमने सामने हो गए हैं। राजनीतिक रूप से सक्रिय कांग्रेस नेता विनोद साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर जेठू साहू द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले ग्राम बिरकोना के शासकीय स्कूल परिसर के पास सड़क पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कोनी थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस-3 के अध्यक्ष विनोद साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम बिरकोना के खसरा नंबर 42/2 में 5.38 एकड़ शासकीय स्कूल परिसर के रूप मे सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। 10-12 दिनों पहले शासकीय स्कूल की जमीन पर कब्जा करने के लिए बिल्डर जेठू साहू द्वारा मिट्टी डाला गया था जिसे गांव वालों के सहयोग से हटा लिया गया है। इस मामले में उल्टे बिल्डर जेठू साहू द्वारा झूठा आरोप लगाया है। पुलिस थाने में की गई शिकायत की प्रति में कांग्रेस नेता विनोद साहू ने कहा कि बिल्डर जेठू साहू के विरूद्ध और भी मामले दर्ज पुलिस थानों में होते रहे है। वहीं 420 के मामले में वह जेल भी काट चुका है। बिरकोना शासकीय स्कूल परिसर के पास अवैध कब्जा करने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कांग्रेस नेता विनोद साहू ने की है। उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डर जेठू साहू द्वारा मुझे देख लेने की धमकी भी दी है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता विनोद साहू ने आज पत्रकारों के समक्ष अपनी बातों को रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एयू के नये कुलपति का छात्रों ने स्वागत किया
Next post घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त
error: Content is protected !!