May 1, 2024

Coronavirus ने फिर बढ़ाई टेंशन, Maharashtra और Kerala में सामने आए सबसे ज्यादा केस


नई दिल्ली. भारत में रविवार को कोरोना वायरस महामारी के 39,742 नए मामले सामने आए और 535 नई मौतें रजिस्टर हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,212 है और इसी के साथ अब तक 4,20,551 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें बीते 24 घंटे में अस्पतालों से 39,972 मरीज डिस्चार्ज हुए और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,05,43,138 तक पहुंच गई. राहत की बात ये है कि देश में बीते 46 दिनों से संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है. जान लें कि शनिवार को देशभर में कोरोना के 39,097 नए मामले मिले थे और 546 लोगों की मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में अब तक 43,31,50,864 लोगों में कोविड वैक्सीन लगाई गई.

गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इन दो राज्यों की वजह से देश की चिंता बढ़ी हुई है. शनिवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, केरल में 18,531 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 98 लोग कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए और उनकी मौत हो गई. केरल में कोविड के कारण हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15,969 हो गया है.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए 6,269 मामले रजिस्टर किए गए और 224 लोगों ने वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई. महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94,769 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस मुस्लिम महिला क्रिकेटर ने पेश की अनोखी मिसाल, मैच में हिजाब पहनकर की बॉलिंग
Next post Crime Branch ने Gehana Vasisth को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
error: Content is protected !!