May 3, 2024

देश की पहली महिला जासूस, जिसने सुलझाए 80 हजार से ज्यादा केस; मिले हैं कई अवॉर्ड्स

नई दिल्ली. आपने फिल्मों में जासूसों को देखा होगा. आज हम देश की एक लेडी डिटेक्टिव  (Lady Detective) की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया मगर कभी हार नहीं मानी. हम बात कर रहे हैं देश की सबसे पहली महिला डिटेक्टिव (First Lady Detective) रजनी पंडित (Rajani Pandit) की. वही रजनी पंडित जिसे भारत की लेडी जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है.

22 साल की उम्र में सॉल्व किया पहला केस

22 साल की उम्र तक रजनी पंडित की जिंदगी बिल्कुल एक आम लड़की की तरह थी. ग्रेजुएशन का पहला साल चल रहा था. इस दौरान वो किसी नौकरी में आकर खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने एक ऑफिस में क्लर्क की नौकरी कर ली. इस दौरान उनके ऑफिस में ही काम करने वाली एक महिला के घर पर चोरी हुई. महिला को शक था कि ये चोरी जरूर उसकी नई बहू ने की होगी. इस मामले में उन्होंने उस महिला से इस केस को छानबीन करने की परमिशन ली.

जब रजनी ने छानबीन शुरू की, तो मामला कुछ और ही निकला. मालूम पड़ा कि चोरी उस महिला की बहू ने नहीं, बल्कि बेटे ने की थी. पूछताछ में उसके बेटे ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया. इस तरह रजनी ने महज 22 साल की उम्र में अपना पहला केस सॉल्व किया और उनके जासूसी करियर की शुरूआत हो गई.

पिता को नहीं थी जानकारी

रजनी के पिता CID में थे. उन्होंने अपने पिता से जासूसी के गुर सीखे थे. पहले केस के बाद रजनी पंडित की चर्चा होने लगी थी. लोग उन्हें अपने मामले सॉल्व करवाने के लिए अप्रोच करने लगे थे. मीडिया में भी उनका नाम आने लगा था. 22 साल की रजनी अब देश की पहली महिला जासूस के तौर पर पहचान बनाने लगी थीं. मगर इस बारे में उनके माता-पिता को जानकारी नहीं थी. जब उनके पिता को रजनी के काम के बारे में मालूम पड़ा तो उन्होंने उसे समझाते हुए कहा कि ‘उसे अंदाजा भी है कि ये काम कितना खतरनाक है. लेकिन वो उसे रोकेंगे नहीं अगर इस काम में होने वाले खतरों को जानते हुए भी वो ये करना चाहती है तो करे.’

नौकरानी बन पकड़वाया था कातिल

उनके सबसे सफल केसों में से एक केस था, जिसमें एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति और बच्चों को मरवा दिया था. इस केस को सुलझाने के लिए रजनी पंड़ित उस महिला के घर में एक नौकरानी बनकर गई थीं. कई दिनों तक काम किया. इस दौरान महिला के कातिल प्रेमी को पकड़वाने के लिए उन्हें खुद की उंगली काट ली थी. डॉक्टर के पास जाने के लिए निकली रजनी पुलिस लेकर घर लौटी और उस कालित प्रेमी को गिरफ्तार करवाया.

रिश्तेदार मारते थे ताने

रास्ते की खास बात यह है कि वह केवल नुकीले पत्थरों से ही नहीं बना होता, समय-समय पर कोमल फूलों के अहसास भी सफर के दौरान मिलते हैं. रजनी की मां ने हर बार यही कहा, ‘वह जो करना चाहती है, कर जाएगी.’ वहीं, परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार टीका-टिप्पणी करने से बाज नहीं आते थे. लेकिन वो अपने काम में लगी रहीं और काफी सफल हुईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गीता मां की जिंदगी में हुई इस शख्स की एंट्री, मिस्ट्री बॉय संग वायरल हुईं फोटोज
Next post ‘वंदे मातरम’ के प्रति दीवानगी! ग्रीस की लड़कियों ने गाया भारत का राष्ट्रीय गीत; PM मोदी ने की तारीफ
error: Content is protected !!