May 17, 2024

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जिले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कलेक्टर ने नई दिल्ली में अवार्ड ग्रहण किया


बिलासपुर. बिलासपुर जिले कोे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केे क्रियानवयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा आज ए.पी. शिन्दे हाॅल, भारतीय कृषि अनुसंधान संगठन पूसा नई दिल्ली में आयोजित गरिमामयी समारोह में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी भी उपस्थित थे।

समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्य नोडल अधिकारी जी.के.निर्माम ने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए छ.ग. प्रदेश को मिले सम्मान का प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले को अधिक से अधिक किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर व उन्हें सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। जिले में 9 हजार 310 किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने में बिलासपुर अव्वल रहा। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसके क्रियान्वयन में देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले वाले राज्यों एवं जिलों का चयन अवार्ड हेतु किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चिल्हाटी जमीन घोटाला : 17 एकड़ सरकारी तालाब में अवैध प्लाटिंग
Next post बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का महाधरना प्रदर्शन आज
error: Content is protected !!