May 12, 2024

डॉ. महंत ने शहीद दिवस, मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने महान क्रांतिकारी भारत के सच्चे देशभक्त मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। विस् डॉ महंत ने मंगल पांडे जैसे योद्धा को याद करते हुये कहा कि, मंगल पांडे एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने आजादी की पहली लड़ाई का बिगुल फूंका था और ब्रिटिश हुकूमत को अपने निडर व्यक्तित्व से भारतीयों की ताकत का एहसास करवाया दिया था। मंगल पांडे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। विस् डॉ महंत ने कहा कि, अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने वाले मंगल पांडे देश के पहले क्रांतिकारी थे, जिन्होंने न सिर्फ 1857 की क्रांति की चिंगारी लगाई, बल्कि भारतीयों के अंदर अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा पाने की अलख जगाई थी। मंगल पांडे जैसे महान क्रांतिकारी एवं सच्चे देशभक्त के लिए हर भारतीयों के हृदय में अपार सम्मान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जाति विद्वेष को लेकर अप्रिय घटना घटित होने से बचा
Next post अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुश्री साधना भारती लोधी का खैरागढ़ चुनाव प्रचार कार्यक्रम
error: Content is protected !!