April 19, 2024

बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात की प्रभावी कार्रवाई

 बिलासपुर. बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहन चालक अपने वाहनों में नियम अनुसार स्पष्ट रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवा लेवे, अगर नंबर प्लेट ना होने और त्रुटिपूर्ण नंबर होने पर यातायात पुलिस की कार्यवाही की जाएगी।
 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निरंतर इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश ट्रैफिक पुलिस के डी0एस0पी0 श्री संजय साहू को दिए गए, ऐसा मानना है कि ऐसे वाहनों से चोरी,लूट,छेड़खानी अन्य गंभीर अपराधों मैं उपयोग हो सकता है।
इसी तारतम्य में शहर यातायात के तमाम अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण,अस्पष्ट नंबरों वाले वाहनों को थाना यातायात लाकर,वाहन मालिक द्वारा यातायात परिसर में ही स्पष्ट नंबर अंकित करा कर,मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है,आज की कार्यवाही में मोडिफाई साइलेंसर लगे वाहनो पर कुल 08, बिना नंबर अंकित किये वाहनो पर कुल-46 एवं अन्य धाराओं में कुल-78 वाहनो का रु0-27,300 का चालान काटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अ वैध रूप से कबाड़ी परिवहन करते माजदा वाहन जब्त
Next post कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की 33 वी शहादत दिवस  को आतंकवाद विरोध दिवस के रुप में मनाया
error: Content is protected !!