May 2, 2024

स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के छात्रों ने मतदान हेतु किया प्रेरित

मतदान की थीम पर छात्रों ने बनाई आकर्षक राखी

बिलासपुर. जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर में श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान की थीम पर आधारित आकर्षक राखी बनाकर तथा सांकेतिक भाषा में नारों से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्रों ने मतदान का महत्व विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने लिखा कि देश की उन्नति और खुशहाली के लिए सभी मतदाताओं को वोट अवश्य देना चाहिए। छोड़कर अपने सारे काम, पहले करेंगे हम मतदान। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में जोरों-शोरों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। बड़ी संख्या में स्कूली एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर नागरिकों को अपने मताधिकार का शत् प्रतिशत उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वन अधिकार पत्र के वितरण में लाएं तेजी : मरकाम
Next post विधायक डॉ बांधी ने देवरी खुर्द और धूमा में सरस्वती सायकल योजना से छात्राओ को किया साइकल वितरण
error: Content is protected !!