May 2, 2024

नियमित एवं निशुल्क योग कक्षा का स्थापना दिवस मनाया गया

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग का महत्वकांक्षी योजना निशुल्क एवं नियमित योग कक्षा विनोबा नगर बिलासपुर का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज 1 अगस्त को स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रविंद्र सिंह ठाकुर जी सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समस्त नगरवासी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में योगासनों का प्रदर्शन एवं प्राणायामों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही योग साधकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहीं गई जिससे योग निरंतर जारी रहे.इस कार्यक्रम में श्री रविंद्र सिंह जी ने संदेश दिया की योग से शारीरिक एवम् बौद्धिक क्षमता का विकाश होता है, इस प्रकार स्थापना दिवस पर योग साधकों ने अपना अनुभव बतलाते हुए,,खुशी जाहिर की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग प्रशिक्षक सतीश कुमार, श्री अतुल शर्मा ,योगिता ,डॉली ,सौम्या, वसुंधरा प्रियंका,नीलू शर्मा जी, अलका अग्रवाल,साक्षी मेघानी इत्यादि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेन समाज के लिए मांगेंगे टिकट -त्रिलोक
Next post सीयू में बढे फ़ीस को वापस लेने के लिए एबीवीपी ने दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!