May 5, 2024

कोरोना में जान गंवाने वाले पत्रकार शिवम सिंह राजपूत की पत्नी को सरकारी सहायता दिलाने हर संभव की जायेगी मदद-सान्याल

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोरोना काल में रतनपुर के वरिष्ठ पत्रकार शिवम सिंह राजपूत की उपचार के दौरान मौत हो गई है। उनके परिजनों को हो रही आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सान्याल ने शासन से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। मालूम हो कि कोरोना काल में जन जीवन संकट में था सभी तबके लोग असमय मौत के मुंह में शमा गये। दिनांक 19 अप्रैल 2021 को बिलासपुर के जिला अस्पताल में उपचाररत प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवम सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी श्रीमती रजनी के सामने दुखों का पहाड़ टूट गया है। आपातकाल के दौर में वह अकेली पड़ गई, उनके जीविका चलाने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। आज 14 मार्च को प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप सान्याल बिलासपुर दौरे पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष शेख अब्दुल के साथ रतनपुर रवाना हुये। उन्होंने स्व. शिवम सिंह राजपूत की पत्नी रजनी से मुलाकात कर शासन से मिलने वाली राशि के लिये आवेदन फार्म को भरवाकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रदेश पत्रकार यूनियन शुरू से पत्रकारों के हित के लिये काम कर रहा है। संस्था से जुडे प्रदेश भर के पत्रकार पूरी इमानदारी के साथ अपने अपने दायित्वों को पूरा कर रहे हैं। दुर्ग और भिलाई के पत्रकारों को शासकीय दर पर मकान भी उपलब्ध कराया गया है। पूरे प्रदेश में यूनियन द्वारा समस्त पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी संघ द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बातों रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : वन्य प्राणियों के जीवन में मंडरा रहा खतरा, पर्यटक और पैदल गार्ड दोनों ने पकड़ा शिकारियों का फंदा
Next post एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!