May 4, 2024

Chemical Plant में लगी भीषण आग, अंतरिक्ष से नजर आ रहा जहरीले धुएं का गुबार, घरों में कैद हुए लोग


लंदन. ब्रिटेन (Britain) के एक कैमिकल प्लांट (Chemical Plant) में लगी भीषण आग का काला धुआं अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों में धुएं का गुबार कैप्चर हुआ है. वहीं, वैज्ञानिकों ने इस हादसे पर चिंता जताते हुए कहा है कि यह प्रकृति के साथ-साथ लोगों की सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक है. कैमिकल में आग लगने से जहरीला धुआं हर तरफ फैल गया है. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वो घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं.

हर तरह बिखरे Plastic के टुकड़े

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार सुबह ब्रिटिश शहर लेमिंगटन स्पा (Leamington Spa) की कैमिकल फैक्ट्री Leeson Polyurethenes में हुआ. तेज धमाके के साथ आग लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री से निकल रहे धुएं के गुबार को 45 मील दूर से भी देखा जा सकता है. धुएं के साथ जहरीली प्लास्टिक के टुकड़े उड़कर लोगों के घरों में गिर रहे हैं. शहर की सड़कों पर हर तरफ प्लास्टिक ही नजर आ रही है.

ऐसे लगा जैसे Bomb गिर गया है

पुलिस ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि प्लास्टिक को खुद हटाने का प्रयास न करें, क्योंकि खतरनाक कैमिकल के चलते ये जानलेवा भी हो सकता है. भीषण आग के चलते आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही COVID मेगा टेस्टिंग लैब को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. प्लांट का एक कर्मचारी अब भी गायब है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अचानक फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए. ऐसा लगा जैसे किसी ने बम गिरा दिया है. इसके बाद पूरा इलाका धुएं के आगोश में समा गया.

सांस लेना भी हुआ मुश्किल

धुएं के साथ रसायनों की तीखी गंध हर तरफ फैल गई है, जिसकी वजह से लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आग से साइनाइड सहित जहरीली गैसें उत्पन्न हो सकती हैं, जो लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकती हैं. सैटेलाइट तस्वीरें जारी करने वाली रीडिंग यूनिवर्सिटी ने बताया कि लेमिंगटन स्पा की आग के उठे धुएं को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. ब्रिटेन के साफ मौसम की वजह से धुआं स्पष्ट नजर आ रहा है.

Police ने की लोगों से अपील 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रंगों के लिए प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक Polyurethane के जलने से कई जहरीली गैसें हवा के साथ फैल रही हैं. इसलिए यह जरूरी है कि कुछ वक्त तक लोग घरों में ही रहें और खिड़की-दरवाजे अच्छी तरह से बंद करके रखें. इससे उनके विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने की आशंका कम रहेगी. वहीं, पुलिस ने कहा है कि सड़कों और घरों में पर बिखरी प्लास्टिक हटाने का अभियान जल्द चलाया जाएगा. लोग खुद यह काम करने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन इसमें कई दिनों का समय लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रात भर Online Game खेलने का चढ़ा ऐसा भूत, चली गई लड़के की जान
Next post US और Britain की एक गलती से सैकड़ों अफगानियों की जान खतरे में, Taliban को सौंप दी ‘दुश्मनों’ की पूरी लिस्ट
error: Content is protected !!