May 4, 2024

रात भर Online Game खेलने का चढ़ा ऐसा भूत, चली गई लड़के की जान


नई दिल्ली. आजकल लोगों को कई तरह के एडिक्शन (Addication) होने लगे हैं. इनमें से एक ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने का भी एडिक्शन है, जिसके कई युवा बुरी तरह एडिक्ट हैं. ऑनलाइन गेम का भूत कई लोगों पर इस तरह चढ़ा हुआ है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसी ही एक चौंका देने वाली खबर आई है, जहां एक लड़के की ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से नीद पूरी नहीं हुई, जिससे उसकी जान चली गई.

जानकारी के अनुसार ये घटना थाईलैंड (Thiland) की है, जहां 18 साल का लड़का ऑनलाइन गेम का इतना दीवाना हो गया कि वो इसके आगे सब कुछ भूल गया. उसके घर वालों को ये तो पता था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम खेलता है, लेकिन उनको इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि इस आदत की वजह से उसकी जान चली जाएगी.

घर वालों को नहीं था अंदाजा

खबर के अनुसार पूरी तरह गेम का एडिक्ट हो चुका 18 साल का लड़का ज्यादातर अपने मोबाइल में ही गेम खेलता था. ऑनलाइन गेमिंग का लड़के के ऊपर ऐसा जादू चढ़ा हुआ था कि वो रात दिन बस उसी में लगा रहता था. लड़का घर से बाहर भी कम ही जाता था. लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा रात भर कमरा बंद करके गेम खेलता रहता है, ये बात उनको पता नहीं थी. इसलिए उनको कभी इस बात की चिंता भी नहीं हुई.

नींद पूरी नहीं होने की वजह से गई जान

गेम एडिक्ट लड़के की मां बगल वाले कमरे में ही सोती थीं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा रात में नहाता था. एक रात को लड़के के कमरे से किसी तरह की हलचल नहीं हुई. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब लड़के को फोन किया गया तो उसने फोन भी नहीं उठाया. काफी देर परेशान होने के बाद पड़ोसियों की मदद से जब कमरे का गेट तोड़ा गया तो लड़का बेसुध हालत में बेड पर पड़ा मिला. लड़के के पास में उसका फोन भी पड़ा था. पुलिस ने बताया कि लड़का गेम खेलने के चक्कर में सोता नहीं था, जिस कारण उसके शरीर को आराम नहीं मिल पता था. यही वजह लड़के की मौत का कारण बन गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पायलट की गई नौकरी तो बदल गई उसकी जिंदगी, अब कर रहा ये काम, कमाई भी पहले से ज्यादा
Next post Chemical Plant में लगी भीषण आग, अंतरिक्ष से नजर आ रहा जहरीले धुएं का गुबार, घरों में कैद हुए लोग
error: Content is protected !!