May 2, 2024

पूर्व प्रेमी के एक कॉल के लिए महिला ने रच डाली नकली शादी, जानें आगे क्या हुआ?

लंदन. ब्रेक-अप (Breakup) से दर्द से गुजर रही एक महिला (Woman) ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड (Ex-Boyfriend) का ध्यान आकर्षित करने के लिए फेक शादी ही रच डाली. महिला ने बाकायदा वेडिंग ड्रेस खरीदी, महंगे फोटोग्राफर को हायर किया. इतना ही नहीं उसने एक शख्स को पति का किरदार निभाने के लिए मोटी रकम भी चुकाई. हालांकि, इस सबके बावजूद कहानी का वैसा अंत नहीं हुआ, जैसा महिला ने सोचा था.

महिला ने टिकटॉक पर बयां की Story

खबर के मुताबिक, टिकटॉक (TikTok) यूजर @dieschakin ने अपनी फेक वेडिंग (Fake Wedding) के बारे में खुद बताया है. महिला का कहना है कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड का ध्यान आकर्षित करना चाहती थी. उसका मानना था कि जब पूर्व प्रेमी उसकी शादी की तस्वीरें देखेगा तो उसे जरूर कॉल या मैसेज करेगा. इसी उम्मीद में उसने फेक शादी ही रच डाली, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Fake Wedding पर किया भारी खर्च

टिकटॉक यूजर ने सबकुछ ऐसे प्लान किया जैसे वास्तव में उसकी शादी हो रही है. उसके सफेद रंग का वेडिंग गाउन खरीदा, फोटोग्राफर हायर किया और एक शख्स को पति बनने के लिए पैसे भी दिए. इसके बाद उसने फेक वेडिंग फोटोशूट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. बता दें कि ब्रिटेन में वेडिंग फोटोग्राफर आमतौर पर 1,590 पाउंड फीस लेते हैं, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 1,58,635 रुपये होती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रेमी के एक कॉल के लिए महिला ने कितना खर्चा किया.

ये है कहानी का सबसे दुखद भाग

नकली शादी पर पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी महिला को वो नहीं मिला, जिसकी उसने कल्पना की थी. यानी महिला के एक्स-बॉयफ्रेंड ने न उसे कोई कॉल-मैसेज किया और न ही उसके पोस्ट को लाइक. महिला ने अपना दुख बयां करते हुए लिखा है, ‘इस कहानी का सबसे दुखद भाग ये है कि उसने मेरी तस्वीरें देखीं, लेकिन फिर भी मुझसे कोई कांटेक्ट नहीं किया’. हालांकि, ये बात अलग है कि सोशल मीडिया पर लोग महिला के इस प्रयास के लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को मिली नई जिम्मेदारी, इस महत्वपूर्ण विभाग में मिला बड़ा पद
Next post माफिया की पत्नी का पश्चाताप देख पिघला कोर्ट, उम्रकैद के बजाए दी महज 3 साल की सजा
error: Content is protected !!