May 15, 2024

कोटा विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम करपिहा एवं पुडू में वन अधिकार पट्टे वितरित

अटल श्रीवास्तव, अरुण सिंह चौहान के हाथों पट्टे प्राप्त होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई

बिलासपुर.  कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनरास के आश्रित ग्राम करपिहा एवं ग्राम पंचायत पुडू में छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के हाथों राजस्व विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टे वितरित कराये गये। लगभग 65 लोगों को पट्टे वितरित किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह उपस्थित रहे। छ.ग. महतारी के छायाचि़त्र पर पुष्प अर्पित कर, पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत सत्कार ग्राम के सरपंच प्रदीप सिदार एवं श्रीमती पावे टोप्पो ने किया। पंच लक्ष्मण नेताम, परदेशी यादव, अनिल पंकज, पंच समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह नेटी, मिथलेश, समीर खान आदि ने स्वागत किया।
पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनने के बाद लगातार जन, जंगल, जमीन का मालिकाना हक आदिवासियों भाईयों एवं वनवासियों भाईयो देने का कार्य किया। पेशा कानून के तहत ग्राम सभाओं को अधिकार प्रदान किये। वन ग्रामों में आवास पट्टा देना एक क्रांतिकारी कदम है। वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदना, तेंदू पत्ता संग्रहण की बोनस राशि को बढ़ाना आदि ऐतिहासिक कार्य है। पट्टा प्राप्त करते हुए आप सब चेहरों की खुशी भूपेश सरकार की खुशी है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि भूपेश सरकार लगातार गांव, गरीब, किसान के लिए कार्य कर रही है। महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।  कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, अभय नारायण राय, सरपंच प्रदीप सिदार, सरपंच पावे टोप्पो ने भी संबोधित किया। आभार प्रकट तहसीलदार कोटा, तहसीलदार रतनपुर ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जयराज दीक्षित, धर्मेन्द्र देवांगन, राजू सिदार, संतोष बघेल, सीताराम ध्रुव, संजू सिंह चौहान, अमन सिंह, विक्की गुप्ता, सुशांत पगलहरी, उपसरपंच किशनदास राजेन्द्र जायसवाल, विद्याशंकर मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।
अटल श्रीवास्तव आज रतनपुर कोटा के दौरे पर रहे। कोटा रेस्ट हाउस में उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से मिलकर चर्चा की। इस अवसर पर कुलवंत ंिसंह, आक्रोश तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। अटल श्रीवास्तव, अरुण सिंह चौहान ने कोटा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लल्लन महाराज के घर जाकर उनसे भेंट मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद ने किया चिकित्सकों का सम्मान
Next post प्रधानमंत्री चार बार छत्तीसगढ़ आये चार बड़े झूठ बोले
error: Content is protected !!