May 2, 2024

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी की तबीयत बिगड़ी, कहा- हो रही किडनैपिंग की साजिश

सेंट जॉन्स. भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. उसे किडनैप करने की साजिश की जा रही है. उसे एंटीगुआ (Antigua) से गयाना ले जाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में मौजूद है. भारत की जांच एजेंसियां मेहुल चोकसी को वापस देश लाने की कोशिश लगातार कर रही हैं. जिससे उसके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके.

मेहुल चोकसी को इस आधार पर मिली थी जमानत

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई महीने में मेहुल चोकसी तबीयत का हवाला देकर बच गया था. डोमिनिका के कोर्ट ने उसे जमानत देकर डोमिनिका से एंटीगुआ वापस जाने की अनुमति दे दी थी. दरअसल भारत की एजेंसियों ने मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.

मेहुल चोकसी के वकील ने क्या कहा?

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया था कि चोकसी को मेडिकल आधार पर जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत के तौर पर 10 हजार कैरिबियाई डॉलर यानी करीब 2 लाख 75 हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया था. बैरिस्टर माइकल पोलक ने बताया था कि मेहुल चोकसी कुछ हफ्तों से बहुत कठिन दौर से गुजर रहा था. कोर्ट की तरफ से मेडिकल आधार पर राहत मिलना जरूरी था. जिससे वो अपना इलाज करा सकते हैं और अपने परिवार की मदद कर सकते हैं.

इससे पहले मेहुल चोकसी के परिवार और वकीलों ने आरोप लगाया था कि चोकसी को एंटीगुआ के जॉली हार्बर इलाके से भारतीय एजेंसियों के एजेंटों ने किडनैप कर लिया था और फिर 23 मई को उसे जबरन डोमिनिका ले जाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं किसान, सिंघु बॉर्डर पर आज बुलाई आपात बैठक
Next post Omicron के लक्षण क्या हैं? कोरोना के नए वैरिएंट पर साउथ अफ्रीका के डॉक्टर का खुलासा
error: Content is protected !!