May 11, 2024

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

रायपुर. आज असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज जी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश अध्यक्ष अलोक पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया हज़ारों असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने रैली के शक्ल मे एयरपोर्ट से राजीव भवन तक गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते रहे। इस अवसर पर राजीव भवन में सभा को संबोधित करते हुए आदरणीय डॉ उदित राज जी ने थे भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार को दलित आदिवासी विरोधी सरकार बताया 2024 में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह संविधान को खत्म करने की कोशिश करेंगे ताकि दलित आदिवासियों को जो आरक्षण का लाभ मिल रहा है वह खत्म हो जाए इस अवसर पर देश में बढ़ती हुई निजी करण का भी विरोध किया और बताया कि निजी करण के कारण आज महंगाई इस देश में चरम सीमा पार कर चुकी है आम जनमानस मजदूर वर्ग के लोगों को जीना दूभर हो गया है यह सरकार निरंतर रोजगार के अवसर को खत्म करना चाहती है जब इस देश में निजीकरण हो जाएगा तो लोगों को सरकारी नौकरी के अवसर खत्म हो जाएंगे यह सरकार चाहती है कि इस देश में चंद उद्योगपतियों के लिए ही जो भी योजनाएं बने आज तक इस देश में दलित आदिवासियों के लिए जो भी योजनाएं बनी वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की सरकार ने बनाई और कांग्रेश के कारण याद दलित और आदिवासियों को मुख्यधारा में आने का अवसर प्राप्त हुआ भारतीय जनता पार्टी के लोग बताएं कि उन्होंने दलित आदिवासियों के लिए क्या किया


केवल कांग्रेस पार्टी ही दलित आदिवासी मजदूर और किसान वर्गों की हितेषी पार्टी है देश में आने वाला चुनाव विधानसभा और लोकसभा का सोशल मीडिया के माध्यम से ही लड़ा जाएगा जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के लोग सोशल मीडिया में अफवाह फैलाते हैं और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का प्रयास करते हैं इससे लड़ने के लिए कामगार कांग्रेस और कांग्रेस की एक-एक नेताओं को कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में निरंतर एक्टिव रहना पड़ेगा फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को फलों को शेयर करें व्हाट्सएप करें करें ताकि लोगों को पता चले कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर चंद्र उद्योग पतियों के लिए काम कर रही है।

श्रम आयोग के अध्यक्ष श्री शफी अहमद जी द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की अंसगठित कामगार से संबधित 32 योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने संबोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार को कोसते हुये कहा कि मजदूरी विरोधी केन्द्र की सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार जितने मजदूर हित के लिये योजनाओं बना रही है उसे केन्द्र सरकार रोकने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम चंद्रशेखर शुक्ला जी ने कहा कि असंगठित कांग्रेस द्वारा किये गये 5 साल कार्यो की सराहना की ओर आगे भी जो सरकार की योजनाये तैयार की जा रही है उनकी जानकारी दी। कार्यक्रम में सुमित्रा धृतलहरे, कांग्रेस उपाध्यक्ष जे.पी.श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय रसोईया कामगार असंगठित क्षेत्र के लड़ाई में बजट में मनरेगा की लड़ाई गयी उसी तरह दिल्ली में भी लड़ाई लड़ने की बात कही करोना काल के दौरान जिन मजदूरो ने अपने जान की बाजी लगाकर काम किया उन्हे राष्ट्रीय कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्य्रक्रम का आभार प्रदर्शन प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सेन ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी राजीव अवस्थी, रमना मूर्ति, प्रशांत िंसंह ठाकुर, राजू साहू, फणीश दुबे, सौरभ निर्वाणी, बाबा खान, ओमचरण भारर्ती, सुमन वर्मा, तीजन बाई, धनंजय पदमवार, अमिनेश सिन्हा एवं समस्त जिला अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्याय बंधु मोबाईल ऐप के माध्यम से दिया जाएगा निःशुल्क विधिक सलाह
Next post पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन में अस्थायी प्रायोगिक ठहराव
error: Content is protected !!