May 3, 2024

आ गया Paytm का जबर्दस्त ऑफर, अब DTH Recharge पर मिलेगा शानदार Cashback


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होते ही नए ऑफर्स की बहार आ गई है. इन्हीं में से एक जबर्दस्त ऑफर Paytm लेकर आया है. Paytm ने क्रिकेट फैन का मूड देखते हुए DTH यानी डायरेक्ट टू होम रिचार्ज पर कैशबैक देने की घोषणा की है.

क्या है Paytm का नया ऑफर
Paytm एक खास 2 Pe 200 Cashback ऑफर लेकर आया है. इस इस ऑफर के तहत किसी भी DTH रिचार्ज पर कैशबैक दिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स को अपना डीटूएच रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक तो पक्का ही मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को कम से कम 2 महीने का DTH रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा.

जानकारों का कहना है कि Paytm ये खास ऑफर आज से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के लिए लाया है. इस लीग का पहला मैच आज मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

ऐसे उठाएं फायदा
2 Pe 200 Cashback का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर को चुनना होगा. इसके बाद आपको रिचार्ज अमाउंट डालना होगा. पेमेंट करने के लिए आप किसी यूपीआई या पेटीएम वैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को ‘instantaneously and pay later’ का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. यानी आप इस रिचार्ज का पेमेंट बाद में भी कर सकते हैं. पेमेंट कंफर्म करने से पहले आपको एक प्रोमो कोड पूछा जाएगा. यहां आपको LUCKY200 लिखना होगा.

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा बेहतरीन तकनीकी ढांचा यूजर्स को सभी सेवा प्रदाताओं पर रिचार्ज का शानदार अनुभव मुहैया कराता है. इसकी मदद से हमारा कस्टमर रिपीट रेट करीब 90 फीसदी अधिक है. नए ऑफर्स और 2-स्टेप इंस्टैंट रिचार्ज की मदद से, हमारा लक्ष्य नए यूजर्स तक पहुंचना और मौजूदा ग्राहकों द्वारा रिपीट ट्रांजेक्शंस की संख्या् में और बढ़ोतरी करना है. पेटीएम यूजर्स घर बैठे अपना बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, सिलिंडर बुकिंग और कई अन्य रोजामर्रा की जरूरतों के लिए भुगतान कर सकते हैं. और यह सब तेजी के साथ, सुरक्षित एवं रिवार्डिंग एक्समपीरिएंस के साथ किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिर्फ 47 रुपये में 28 दिन कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी Data का ऑफर दे रही ये कंपनी
Next post India ने Myanmar हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, UN में बताया स्थिति नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए
error: Content is protected !!