June 2, 2024

थाना कोतवाली का आदतन गुण्डा बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ थानों में हैं कई अपराध

बिलासपुर. कोतवाली पुलिस ने बताया कि दिनांक 20.09.2022 को शाम 5.00 बजे प्रार्थी एवं उसकी मां एक्टीवा से गोल बाजार समान लेने जा रहे थे कि मल्टीपरपस स्कूल गांधी चौक के पास पहुंचे थे ।तभी नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर अपनी ग्रे कलर की ब्रेजा कार में आए और प्रार्थी एवं उसकी मां को रोककर बात करना है बोलकर अपनी कार में जबरदस्ती बल पूर्वक बैठा कर अपने साथ दयालबंद ऋषभ पानीकर के आफिस में ले गये। नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर द्वारा प्रार्थी के पेंडलवार हास्पिटल वाली जमीन 4000 वर्ग फीट को अपने नाम करने बोलकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया गया है। और जमीन नही देने पर प्रार्थी के विरूद्ध बलात्कार का केस लगाकर जेल भेजवा देने की धमकी दिया गया। पूर्व में भी आरोपी नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर द्वारा प्रार्थी को किडनैप कर दयालबंद वाले आफिस ले जाकर मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताडित किया गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 425 / 2022 धारा:- 341, 363, 365, 342, 386, 294,506,323,34 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथर द्वारा मामले की गंभीर को देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल, निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक फैजुल होदा शाह एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ आरोपियो आफिस एवं सकुनत पर दबिश दी गयी। आरोपी नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ऋषभ पानीकर के घर 10.985 लीटर अंग्रेजी शराब अलग अलग कंपनी का मिला जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर पृथक से अपराध कमांक 426 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पुलिस बैरिकेड को ठोकर मारकर भागने वाले युवक-युवती गिरफ्तार
Next post ‘विश्वाधारंम’ ने बच्चों के साथ मिलकर मनाई खुशियों की दीवाली
error: Content is protected !!