June 2, 2024

‘विश्वाधारंम’ ने बच्चों के साथ मिलकर मनाई खुशियों की दीवाली

बिलासपुर. विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति ने मिडिल स्कूल,नवागांव (गिरिजाबंध) रतनपुर ,स्कूली बच्चों के साथ मिलकर खुशियों की दीपावली मनाई,स्कूल के आधार स्तम्भ  मनीष पांडे  के मार्गदर्शन में, जिसमें 250 बच्चो को मिठाई,चॉकलेट,लाई,बतासा,दिया,बाती,तेल,फुलझड़ी, फटाके,बच्चो के कपड़े,महिलाओं को साड़ी,पुरुषों के लिए शर्ट,पैंट, छोटे बच्चो के कपड़े,एवं ठंड में पहनने के लिए गर्म कपड़े, सेवटर, शॉल, सैनेटरी पैड, जूते, चप्पल,बैग ,पर्स,खिलौने,कॉपी, पेंसिल कंपाक्स आदि का वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बताया कि  संस्था के द्वारा समय समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद लोगो के लिए हमेशा मदद की जाती हैं । संस्था प्रमुख चुन्नी मौर्य ने बताया कि अगर हमारे प्रयासों से किसी के चेहरों में मुस्कान आती हैं , बहुत खुशी होती हैं। इनके द्वारा जरूरत मंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई भी सिखाया जाता हैं ताकि महिलाएं स्वालंबी बन सके। संस्कार शाला में बच्चों को पढ़ाने वाली  समाज सेविका रंजीता दास के द्वारा झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों कोशिक्षा एवं संस्कार से जोड़ा जा रहा है.. साथ ही उन बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देती है ,समाजसेवक रूपेश शुक्ला द्वारा सभी बच्चों को चरणपादुका का वितरण किया गया, संस्था की वरिष्ठ समाज सेविका सरबजीत कौर ,पिंकी गौड़ ,जश्मित कौर,हरप्रीत मिनी अरोरा,संदीप कौर सलूजा,रश्मि तेजानी, कुसुमलता सिंह,पिंकी दीक्षित,सरला शर्मा , प्रिया रॉय,का इस पुनीत कार्य मे भरपूर सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post थाना कोतवाली का आदतन गुण्डा बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ थानों में हैं कई अपराध
Next post श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे स्टेशनरी
error: Content is protected !!