May 2, 2024

तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद लोकसभा में हैट्रिक की गारंटी : मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘हैट्रिक की गारंटी’ करार दिया। चार में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि यह नतीजा उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं तथा कांग्रेस और उसके साथी विकास का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है।’ मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं का विरोध करने के लिए कांग्रेस और उसके साथी भ्रष्टाचार में लग जाते हैं और गरीबों तक उन्हें पहुंचने में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाइए। वरना जनता आपको चुन-चुन करके साफ कर देगी।’ मोदी ने कहा कि आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के हर नागरिक के दिल में ‘जीरो टॉलरेंस’ बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश बघेल की घोषणाएं निकली डीपफेक,मोदी की गारंटी बनेगी छत्तीसगढ़ के विकास का लोक स्तंभ – अमर
Next post गहरी खाई में गिरी गाड़ी, छह मजदूरों की मौत, छह घायल
error: Content is protected !!