May 14, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2022 संपन्नं

बिलासपुर. रेलवे बोर्ड के निदेशानुसार अखिल रेल नाट्य उत्सदव में दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मंडलों एवं कारखानों से नाटक मंचन हेतु प्रविष्टियां मंगवाई गई थी. इस क्रम में रायपुर मंडल एवं मोतीबाग कारखाना के पात्र नाट्य दल को नाटक मंचन की अनुमति दी गई. नाटक का मंचन दिनांक: 22.07.2022 को नार्थ ईस्टन रेलवे इंस्टीकट्यूट में पूर्वाह्न 11.00 बजे अध्य क्ष रेलवे भर्ती बोर्ड , बिलासपुर  ए.के. मेश्राम के मुख्यम आतिथ्य् में किया गया । इस नाटक मंचन  साकेत रंजन , मुख्यद जनसंपर्क अधिकारी को निर्णायक के रूप में तथा भरत वेद,वरिष्ठ  रंगकर्मी, निदेशक एवं लेखक को आमंत्रित किया गया  था ।  कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने नाटक मंचन की बेहतरीन प्रस्तु‍ति पर अपने विचार प्रकट करते हुए नाटक मंचन के इतिहास एवं वर्तमान संदर्भ की चर्चा की । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जमवलित कर किया गया । नाटक मंचन की शुरूआत मोतीबाग कारखाना का ‘ कड़ुवा सच ‘ से हुई तथा दूसरा प्रस्तु‍ति ‘ हम क्यूं  नहीं गाते ‘रायपुर मंडल ने की । इस नाट्य मंचन की प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने बहुत ही सराहनीय प्रस्तुपति दी जिसकी प्रशंसा मुख्यक अतिथि एवं नाटकों के निर्णायकों द्वारा की गई । इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने नाटक मंचन का भरपूर आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वा गत किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थाचन रायपुर मंडल द्वारा प्रस्तुअत नाटक ‘ हम क्यूं  नहीं गाते ‘ को तथा द्वितीय स्थायन मोतीबाग कारखाना के ‘कड़ुवा सच ‘ को मिला । इन दोनों टीमों को सामूहिक पुरस्कारर प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह, वरिष्ठ  राजभाषा अधिकारी ने किया तथा धन्यअवाद ज्ञापन पीताम्ब र लाल जाटवर, वरिष्ठक अनुवादक ने किया । राजभाषा विभाग , मुख्या लय एवं बिलासपुर मंडल के राजभाषा कर्मियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 25 से 29 जुलाई तक शासकीय दफ्तर रहेगे बंद, कामकाज होगे प्रभावित
Next post मुंगेली जिले के डीआरओ सुनील कुमार सिंह मुंगेली में बैठक लेंगे
error: Content is protected !!