May 11, 2024

ICC ने टीम की Bench Strength बढ़ाने की इजाजत दी, Team India को मिलेगा World Test Championship Final में फायदा


दुबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर क्रिकेट पर काफी ज्यादा पड़ा है. महामारी के खतरे को देखते हुए साल 2020 में कई नए नियम बनाए गए थे, ताकि खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. अब आईसीसी (ICC) ने टीमों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया है.

टीम में होंगे 7 एक्स्ट्रा मेंबर्स
आईसीसी (ICC) ने कोरोना काल में क्वारंटीन (Quarantine) की जरूरतों को ध्यान में रखकर 7 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ को सीनियर टूर्नामेंटों में टीम के साथ जाने की इजाजत दे दी जिससे जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया (Team India) 30 सदस्यों के साथ जा सकेगी.

आईसीसी मीटिंग में फैसला
आईसीसी बोर्ड (ICC Board) की सिलसिलेवार वर्चुअल मीटिंग्स के बाद ये फैसला लिया गया. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने सदस्यों को सीनियर टूर्नामेंट्स में 7 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ को शामिल करने की इजाजत दे दी जहां क्वारंटीन अनिवार्य है और/या टीमें बायो बबल (Bio Bubble) में रहेंगी.’

जून में होगा WTC Final
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन (Southampton) में हैंपशर बाउल (Hampshire Bowl) के बायो बबल में खेला जाएगा.

टी-20 वर्ल्ड कप पर भी हुई बात
आईसीसी ने यह भी कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से जुड़ा टैक्स और वीजा गारंटी का मामला अगले महीने तक सुलझा लिया जाएगा. इसने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) से उसे ताजा जानकारी मिली है कि भारत सरकार के साथ इस सिलसिले में अहम बातचीत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post T Natarajan के बाद Shardul Thakur को भी Gift में मिली Mahindra Thar, Anand Mahindra ने पूरा किया अपना वादा
Next post विवादित Umpire’s Call पर ICC का बड़ा फैसला, DRS के नियम में किए 3 अहम बदलाव
error: Content is protected !!