May 3, 2024

कोरोना टीकाकरण में कौशल्या माता के मायके वासियों के साथ कैकई जैसा व्यवहार कर रही है मोदी सरकार

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भाजपा को कोरोना टीकारण के मुद्दे पर घेरते हुवे कहा कि कोरोना टीकाकरण में भगवान राम के ननिहाल और कौशल्या माता के मायके वासियों के साथ कैकई जैसा व्यवहार कर रही है मोदी सरकार।राज्य की कुल जनसंख्या पौने तीन करोड़ जिसके लिये मोदी सरकार द्वारा 18 से अधिक वर्ष के आयु के नागरिकों के लिये आज तक मात्र नौ लाख सत्तर हजार टीका भेजा गया जो कि ऊंट के मुँह में जीरे समान है।जबकि प्रदेश में भाजपा के नौ सांसद है जिसमे से एक केंद्रीय राज्य मंत्री है उनका व्यवहार भी अपने प्रदेश के लिये सौतेले जैसा है।छत्तीसगढ़ में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत राज्य को प्राप्त टीकों की बूंद-बूंद का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 07 लाख 97 हजार 110 डोज़ मिली थी,जिसमें से 06 लाख 66 हजार 101 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं, जबकि 01 लाख 25 हजार 970 डोज़ का टीकाकरण जारी है। इस तरह इस आयु वर्ग के लिए प्राप्त टीकों में वेस्टेज डोज की संख्या केवल 5039 रही, जो कि प्राप्त टीकों का मात्र 0.6 प्रतिशत है।इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राज्य को 68 लाख 40 हजार 210 डोज़ मिल चुकी है। इसमें से 61 लाख 67 हजार 632 डोज का उपयोग किया जा चुका है। वर्तमान में बची हुई 06 लाख 16 हजार 970 डोज से टीकाकरण किया जा रहा है। इस आयु वर्ग में वेस्टेज डोज की संख्या केवल 56 हजार 608 है, जो कि प्राप्त डोज का केवल 0.8 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर डोज के वेस्टेज औसत 2 प्रतिशत की तुलना में छत्तीसगढ़ में दोनों आयु वर्गों में वेस्टेज का प्रतिशत बहुत ही कम है। सीजी टीका वेब पोर्टल में 21 मई 2021 को दोपहर तक कुल 3 लाख 26 हजार 663 नागरिकों का पंजीयन किया गया । आज दोपहर तक 26 हजार 607 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और 19 हजार 86 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । अब तक पोर्टल पर 26 लाख 54 हजार 492 नागरिकों ने पंजीयन कराया है। पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले नागरिकों में से अब तक कुल 1 लाख 08 हजार 708 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मोदी सरकार की असफलता और प्रधानमंत्री की घटती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा नेता अब कूटरचित टूल किट के विषय के माध्यम से ध्यान भटकाने का कुचसित प्रयास कर रहे है जिसे प्रदेश की जनता कुपित है।भाजपा नेताओं और सांसदो को मोदी सरकार से कहकर कोरोना टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने हेतु मांगी गयी मात्रा में टीका भेजने हेतु तत्काल मांग करना चाहिये।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीकाकरण हेतु एक सौ नौ करोड़ रु आबंटित भी किये है और सभी नागरिकों के निःशुल्क टीकारण के लिये प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है।भाजपा को भी स्तरहीन राजनीति छोड़कर तत्काल प्रधानमंत्री मोदी से कहकर कोरोना टीका जल्द से जल्द दिलवाने के लिये गुहार लगाने चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : भाजपा नेताओं ने सिविल लाइन थाने के सामने किया धरना प्रदर्शन
Next post कोरोना काल में राजीव किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाकर आनंदित हैं किसान
error: Content is protected !!