May 14, 2024

आई एन सी आर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश इंडियन नेशनल कांग्रेस रेगुलेशन कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश के समस्त पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा माननीय भूपेश बघेल की मनसा अनुसार अबकी बार 75 के पार को पूरा करने उपस्थित सभी युवा ऊर्जावान संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व सदस्यों को मार्गदर्शन दिया रविंद्र सिंह ने कहा की कोई भी संगठन बड़ा और छोटा नहीं होता। छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव रतन केसरवानी ने भी उपस्थित संगठन के समस्त साथियों को अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन को आगे बढ़ाएं । प्रदेश अध्यक्ष युसूफ हुसैन ने अपने अध्यक्ष जी उद्बोधन ने कहा कि आप अपने संगठन के महत्व को समझिए संगठन के बैनर के तले कांग्रेस के सिद्धांतों में चलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो जनहित में जो कार्य किए समस्त योजनाओं को बढ़-चढ़कर आम जनों तक पहुंचाई।

प्रदेश स्तरीय बैठक मे युसूफ हुसैन ने अपने संगठन के समस्त पदाधिकारी से आह्वान किया कि आम जनों के हित में सदेव कार्य करते रहें साथ ही संगठन को भी मजबूती करने विधानसभा प्रत्येक ब्लॉक में शीघ्रता सिख नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाएं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मानु भाई पटेल
प्रदेश ,अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसा रूप अबकी बार 75 के पर को पूरा करने हम सब अपनी हम भूमिका अदा करेंगे ऐसा मुझे आपसे विश्वास है बैठक में प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार, प्रदेश महामंत्री पी राजा, प्रदेश महासचिव जफ़र नवाज खान ,जिला अध्यक्ष सिराज खान, जिला अध्यक्ष जमशेद खान, संभाग अध्यक्ष श्रीमती रेखा तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेसी विजय दुबे अध्यक्ष अजीत बंजारे विधानसभा अध्यक्ष, अनमोल गुप्ता ,अयूब खान, अजीत खान अजीम खान ,नजीर अली, हरीश उपाध्याय ,रोशन कुमार, सुधीर शेख समीर जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस ,अजय कुमार आदि संगठन के साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समरसता भोज 22 समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल असम विधायक दीपायन ने जूठी पत्तल उठाई , दिया सामाजिक समरसता का संदेश
Next post नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने किया पदभार ग्रहण
error: Content is protected !!