June 2, 2024

IND vs ENG 4th T20 : मैच के आखिरी ओवर में Jofra Archer ने रोक दी थी Team India की सांसें


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों के खिलाफ 8 रन से शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बढ़त हासिल कर ली. अब ट्रॉफी किसे मिलेगी इसका फैसला 20 मार्च को होगा.

जब आर्चर ने रोकी भारतीय फैंस की सांसे
मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी. तब क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर मौजूद थे. पहली गेंद पर जॉर्डन ने सिंगल लेकर आर्चर को स्ट्राइक दी. शार्दुल ठाकुर की दूसरी और तीसरी गेंद पर आर्चर ने चौका और छक्का लगा दिया. टीम इंडिया के फैंस की सांसे रुक गई थी, लेकिन फिर भारत ने अंग्रेजों को 185 रन पर रोक दिया और राहत की सांस ली.

…तो शार्दुल ठाकुर बन जाते विलेन
अगर आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) एक या दो बाउंड्री और लगाते देते तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया ये सीरीज हार जाती और शार्दुल ठाकुर मैच के विलेन साबित होते. ठाकुर के इस ओवर की चौथी गेंद पर आर्चर के बैट का किनारा टूट गया और फिर उनकी लय बिगड़ गई. इंग्लैंड टीम जीत के इतने करीब पहुंच कर भी नाकाम रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ind vs Eng : असली गेम चेंजर तो Shardul Thakur थे, जानें कैसे एक ही ओवर में पलट दी पूरी बाजी
Next post IND vs ENG : Team India के खिलाफ एक ही मैच में 2 गलत फैसले, थर्ड अंपायर पर फूटा फैंस का गुस्सा
error: Content is protected !!