May 8, 2024

भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण छोड़े इंडिया : मोदी

जयपुर.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के सीकर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। रैली में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कभी ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ का नारा दिया गया था और अब ‘यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए’ की बात की जा रही है, लेकिन इनका जनता फिर से एक बार वही हाल करेगी जो पहले किया था। महात्मा गांधी के ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टीकरण छोड़ो इंडिया।’

राजस्थान में ‘लाल डायरी’ मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे कांग्रेस की ‘लूट की दुकान’ का सबसे नया उत्पाद करार दिया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। उन्होंने दावा किया कि डायरी में ‘दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज है और इसमें मुख्यमंत्री का नाम भी है। मोदी पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि असली लूट तो प्रधानमंत्री ने ‘लाल सिलेंडर’ (एलपीजी सिलेंडर) 1,150 रुपये में बेचकर मचा रखी है। उन्होंने लाल डायरी को कपोलकल्पित करार दिया। गौर हो कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस साल में मोदी का राजस्‍थान में यह सातवां कार्यक्रम था। ए‍क अन्‍य कार्यक्रम में, मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही उन्‍होंने देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़कों को मवेशी मुक्त बनाने निगम का महाअभियान
Next post सत्ता के भूखे हैं भाजपा और संघ, देश को भी जला देंगे -राहुल गांधी
error: Content is protected !!