May 8, 2024

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस : ज़ोन फॉर सौल्युशन ने दिव्यांगजनों के लिए किया आपदा न्यूनीकरण विषय पर वेबिनार

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस  के उपलक्ष्य में भारत में आपदा प्रबंधन क्षेत्र में अग्रणी संस्था ज़ोन फॉर सौल्युशन द्वारा , 13 अक्टूबर को  “शिक्षण संस्थानों में दिव्यांगजनों के लिए आपदा न्यूनीकरण” विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। कार्यकम के मुख्य अथिति सदस्य एनडीएमए राजेन्द्र सिंह, एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक, मेजर जनरल मनोज कुमार बिंदल एवं ज़ोन फॉर सौल्युशन के निदेशक नकुल कुमार तरुण ने वेबिनार का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। राजेन्द्र ने दिव्यांगजन समावेशी आपदा न्यूनीकरण वेबिनार के सामायिक आयोजन हेतू ज़ोन फॉर सौल्युशन की सराहना की। श्री बिंदल ने अपने संबोधन में आपदाओं में दिव्यांगजनो हेतू विशेष उपायों तथा योजनाओं पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किये। नकुल कुमार तरुण ने ज़ोन फॉर सौल्युशन की और से सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं शिक्षण संस्थानो में आपदा न्यूनीकरण में दिव्यांगो के लिए व्यवहारिक रणनीति पर बल दिया। प्रस्तुति सत्रों में अफगानिस्तान से मोo हैदरी, असिस्टेंट प्रोफेसर अवधेश कुमार, लंदन से निकोलस, केंद्रीय सचिवालय के अधिकारी आशीष कुमार पांडा, अमर ज्योति स्कूल से सुश्री सीमा तुली ने अपने विचार प्रस्तुत किये। विशेषज्ञों,प्रतिभागी गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिनिधियों आदि के धन्यवाद के साथ वेबिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का संयोजन संचालन तनुश्री वर्मा एवं समन्वय अवधेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवती, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर मोदी भाजपा ने देशभर के युवाओं को छलने काम किया
Next post मोर भुइयां फाउंडेशन के तत्वाधान में जगराता एवं डांडिया का आयोजन
error: Content is protected !!