May 2, 2024

लगातार बदलते परिवेश में लॉ से अपडेट होना जरूरी : दीपक आर्य

सागर. अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण के व्यवसायिक दक्षता संवर्धन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 फरवरी 2022 दिन शनिवार को होटल दीपाली, सागर में किया गया। लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत लोक अभियोजन संचालनालय संचालक/महानिदेशक अन्वेष मंगलम (आई.पी.एस.), भोपाल के आदेश के पालन में दिनांक 05 फरवरी 2022 दिन शनिवार को होटल दीपाली, सागर में जिले के अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण के व्यवसायिक दक्षता संवर्धन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के दीपक आर्य (भा.प्र.से.) कलेक्टर सागर, ने कार्यक्रम उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया एवं बताया कि लगातार बदलते परिवेश में लॉ से अपडेट होना जरूरी है।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षितिज सिंघल (भा.प्र.से.)  मुख्य कार्यपालन अधि. जिला पंचायत सागर थे अतिथिगण का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम का संचालन पारस मित्तल ए.डी.पी.ओ. द्वारा किया गया एवं स्वागत भाषण अमित कुमार जैन ए.डी.पी.ओ. द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अंकित बोहरे द्वारा सक्सेस मंत्र पर व्याख्यान दिया गया तथा डाॅ प्रवीण झा वैज्ञानिक अधिकारी भौतिकी एफ.एस.एल सागर द्वारा वाइस एनालिसिस एण्ड कम्प्यूटर फोरेंसिक विषय के बारे में बताया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मनीष शर्मा ए.डी.पी.ओ. ग्वालियर द्वारा क्रिमीनल केस में गिरफ्तारी के प्रावधान के बारे में बताया एवं डाॅ विकास अग्रवाल सहा. प्रधानध्यापक विधि शाखा डाॅ एच.एस. गौर वि.वि. सागर का व्याख्यान रहा। कार्यक्रम के समापन में विशिष्ट अतिथि डी.एन. मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर एवं अखिलेश जैन, अपर कलेक्टर सागर थे। श्री मिश्र ने न्यायालय में अभियोजन एवं पुलिस की भूमिका पर बताया एवं अंत मे अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरण किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दंगल टीवी के हिट शो “रंग जाऊं तेरे रंग में” में मुंह दिखाई की रस्म के दौरान धानी की आंखों में आए आंसू
Next post भारतीय जनता पार्टी का धरना आंदोलन राज्यपाल से मुलाकात चोरी ऊपर से सीना जोरी : कांग्रेस
error: Content is protected !!